All publications of Tej Pratap . कानपुर , भारत
रविवार देर रात भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मांवर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।हालत जायदा ख़राब होने के कारण वहां से हैलट अस्पातल कानपुर भेज दिया गया।
सीओ संदीप कुमार ने सुचना पाते ही मोके पर पहुंचकर छानबीन सुरु कर दी । फोरेंसिक टीम ने मौके से जांच के लिए सबूत संकलित किए है। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस का कहना है कि मामला किसी पुरानी रंजिस का हो सकता है।
युवक ने पिता फखरूल इस्लाम ने बताया कि रविवार को पुत्र आकिब जावेद घर के बाहर चबूतरे पर सो रहा था। तभी देर रात गांव के तीन युवक आफताब अहमद उर्फ पप्पी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद आदिल ने नशे कि हालत में पुत्र को मारपीट कर और गोली मारकर घायल कर दिया। अब्दुल माबद और अब्दुल शहीद ने हमले का षड़यंत्र रचा। सीओ संदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। मौके से उन्हें दो कारतूस और दो सुतली में लिपटी गोल वस्तु मिली है। पुलिस आरोपियों कि धड़ पकड़ में लगी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वारदात के बाद से ही फरार चल रहे है। आरोपियों कि तलाश जारी है जल्द ही आरोपितों के पकड़ लिया जायेगा।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में वृद्ध मां को घर से निकालकर निराश्रित करना कलयुगी बेटे के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। जिस बेटे को माँ ने जन्म दिया, पाला-पोसा, बड़ा किया आज उसी बेटे ने इन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीनियर सिटीजन वेलफेयर अधिनियम 2007 की धारा 24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर को जानकारी मिली थी कि ग्राम मुंडेर के मजरा खेमपुर में मोहिनी पत्नी झब्बू गांव में झोपड़ी में रह रही है।तो थानाध्यक्ष साथियों के साथ रविवार को मौके पर गए और वृद्धा की आर्थिक मदद के साथ ही खाद्यान्न भी उपलब्ध कराया।
पुलिस अधिकारी के इस कार्य से प्रेरणा लेकर कुछ और ग्रामीणों ने भी 51 हजार रुपये एकत्र कर वृद्धा को सौंप दिए। पुलिस को पता चला कि मोहिनी के पुत्र रतिपाल ने उसे घर से निकाल दिया और मानसिक रूप से बीमार भाई गट्टू को भी साथ में भेज दिया। इसके चलते वृद्धा गट्टू के साथ किसी तरह जीवन गुजार रही है।
ग्राम प्रधान सर्वेश मौर्या की तहरीर पर पुलिस ने सीनियर सिटीजन वेलफेयर अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज करने के साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 491 के तहत भी रतिपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी को पकड़ा जा चूका है ।
माखी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कन्या भोज के समय एक दुकान में आग लगने से एक बच्ची की मौत हो गई एवं तीन बच्चियां झुलस गईं। कन्याभोज करते बक्त हुए हादसे में छुलसी बच्चियों को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया । मुख्यमंत्री ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम से घटना की जांचकर रिपोर्ट सपने के लिए कहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक, सुनील कुशवाहा ने सोमवार सुबह नवमी पर कन्या भोज का आयोजन किया था। सुनील के घर के बाहर स्थित किराना दुकान में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल रखकर बेचा जाता था। पूजन के दौरान आग लग गई। दुकान में पेट्रोल-डीजल होने के कारण आग विकराल हो गई और पूजन में आईं बच्चियां अंदर फंस गईं। जबकि शफीपुर सीओ ने दुकान में पेट्रोल की बात से इनकार करते हुए कहा कि कन्याभोज के दौरान अगरबत्ती से कैलेंडर में आग लगने के कारण हादसा होने की बात कही है ।हादसे में पूजा की मोके पर ही मृत्यु हों गई। जबकि आग से कोमल , रीता व अनीता भी आंशिक रूप से झुलस गई थी।
डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि आग, आरती की लौ से कैलेंडर और उसके बाद दुकान में रखे सामान में लग गई। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है।
पुलिस को सरकारी नौकरी के नाम पर लोगो से पैसा लेने बाले गिरोह का पता चला है ।सोमवार को कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आने पर पुलिस ने एफसीआई से संपर्क करने के बाद अलर्ट जारी किया है।
पुलिस के अनुसार इस गिरोह के लोगे ने एफसीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर सिर्फ शहर में ही 1000 से अधिक लोगों को फर्जी कॉल लेटर बांटे हैं। गिरोह पीड़ितों से सिक्योरिटी मनी के नाम पर हजारों रुपये भी ऐंठ चुका है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
गोविंदनगर थाना क्षेत्र के दबौली निवासी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र राहुल तलवार ने बताया कि वह नौकरी के लिए अलग अलग विभागों से फार्म भरता रहता है। बीते पांच चार अक्टूबर को भारतीय खाद्य निगम का एक कॉल लेटर आया था, जिसपर एक मोबाइल नंबर लिखा था। उसने संपर्क किया तो नॉकरी लगवाने के लिए उससे आठ हजार रुपये खाते में जमा कराए। इसके बाद उससे कहा गया कि विभाग का एक अधिकारी वेरिफिकेशन के लिए आएगा और उसे 20 हजार रुपए दे देना तो रिपोर्ट सही लगेगी।
राहुल ने बताया कि नौकरी के लिए कई फॉर्म भरने के कारण काल लेटर आने तक तो उसे शक नहीं हुआ । बाद में रुपये की मांग से उसे संदेह हुआ। वह शहर के एफसीआई कार्यलय गए और कॉल लेटर दिखाया तो उसे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद सोमवार को वेरिफिकेशन करने फर्जी अधिकारी घर आया तो परिजनों व पड़ोसियों की मदद से उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया । फर्जी अधिकारी ने अपना नाम सुभाष निवासी प्रयागराज रमईपुर बताया। उसके पास फर्जी एफसीआई का लेटर, आधार कार्ड व फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस की सख्ती पर उसने फर्जी लेटर भेजकर ठगी की बात कबूली है। पीड़ित के अनुसार कॉल लेटर के पेपर की क्वालिटी, छपाई, स्टैंप व अधिकारी के हस्ताक्षर इतने साफ थे कि उसे देख कर कोई भी धोखा खा सकता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में लगी है ।
हरदोई के कछौना में एक युवक ने पत्नी की बुआ के साथ ही दुष्कर्म कर दिया । घर छोड़ने जाने का बहाना बनाकर पत्नी की बुआ को बाइक पर बैठा एक युवक उसे जबरन कस्बे से पांच किलो मीटर दूर जंगल में ले गया।फिर सूने स्थान पर उससे ज्यादती कर डाली और किसी से कुछ बताने पर जान से मारने की धौंस देते हुए वो दरिंदा वहां से भाग खड़ा हुआ था।
वृद्धा ने थाने पहुंच कर पुलिस में तहरीर दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल राय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कस्बा के मोहल्ला स्टेशन निवासी 65 वर्षीय महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा बताया कि क्षेत्र के ग्राम हरदेवखेड़ा निवासी रामलखन पुत्र रामभरोसे को उसकी भाई की बेटी ब्याही है। रविवार के दिन देर शाम जब महिला बाजार से घर जा रही थी तभी आरोपी उसे मिल गया। और घर छोड़ने के बहाने महिला को सुनसान सड़क पर ले गया और महिला के साथ दुष्कर्म किया ।
महिला ने किसी तरह सड़क पर आने के बाद उसने एक कार को रोका। कार वाले ने उसे कोतवाली तक छोड़ा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। कोतवाल राय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।आरोपी का नाम रामखलन है आरोपी महिला के चचेरे भाई का दामाद है । महिला का कहना है कि आरोपी जबरन उसे लखनऊ रोड पर कस्बे के पांच किलोमीटर दूर स्थित टुटियारा के जंगल में ले गया। जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उसे वहां अकेला छोड़कर फरार हो गया।
घरेलु कलह से परेशान घाटमपुर के समीप डोहरू गांव में एक पूर्व फौजी ने फांसी लगाकर जान दे दी।फौजी अभी कुछ समय पहले ही रिटार्ड हुआ था । गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह परमार पुत्र छक्कू सिंह कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त होकर घर आया था।जहा उनके घर में परिवार बालो के साथ किसी न किसी परेशानी के चलते अक्सर आपसी विवाद होता रहता था ।
सोमवार की दोपहर धर्मेेंद्र ने घर में खाना खाया और इसके कुछ देर बाद वह कमरे में चला गया।उसके बाद धर्मेेंद्र ने अपने एक पुराने मित्र से फोन पर बात की । थोड़ी देर बाद परिजनों ने उसे छत के पंखे के सहारे फांसी पर झूलता देखा तो घर में कोहराम मच गया।परिजनों ने उसे नीचे उतारा और घाटमपुर अस्पताल लाए। वहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मेेंद्र कि आत्मा हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। उनके घर में किसी न किसी बात पर रोज विवाद हुआ करता था । जिसकी बजह से वह काफी परेशान रहा करते थे।
पुलिस को सुचना मिलते ही मोके पर पहुंची पुलिस टीम । एसओ देेवेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे नीतेंद्र सिंह और तरुण हैं।
सीबीआई की एंटी करप्शन विंग ने उप डाकघर प्रभारी को छह हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। कई घंटे पूछताछ और अभिलेखों की जांच के बाद टीम उसे अपने साथ लखनऊ ले गई है।गुरुवार के दिन उप डाकघर प्रभारी उन्नाव के रहने बाले देशराज से किसान विकास पत्र का भुगतान करने के बदले छह हजार रूपए घूस ली। तभी सीबीआई की टीम ने उन्हें पकड़ लिया ।
लालपुर निवासी देशराज कहना है की उनकी मां रूपरानी पत्नी मंगली प्रसाद ने 24 सितंबर 2007 में 66 हजार रुपये का किसान विकास पत्र लिया था। 2014 को रकम दो गुनी होकर मिलनी थी, लेकिन 2012 में रूपरानी की बीमारी से मौत हो गई थी। देशराज किसान विकास पत्र हाँथ में लिए डाकघर के चक्कर काट रहे है । डाकघर द्वारा किसान विकास पत्रो का भुगतान नहीं किया जा रहा ।
बेटे देशराज के मुताबिक उसने 17 जनवरी 2019 को उप डाकघर के प्रभारी सुशील शर्मा से धनराशि निकालने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। देशराज के अनुसार उसे किसान विकास पत्र से 1.32 लाख रुपये और 41 माह का अतिरिक्त ब्याज मिलना था। देशराज आरोप है कि डाकघर के प्रभारी सुशील शर्मा ने पहले बिरासत साबित करने के लिए उसे बार बार दौड़ाया। इसके बाद उससे 10 हजार रुपये घूस मांगी।
जिससे उन्होंने सीबीआई में डाकघर प्रभारी की शिकायत की।गुरुवार को सीबीआई की एंटी करप्शन विंग के इंस्पेक्टर आरएन सिरोटिया के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम सुबह ही उप डाकघर के पास पहुंच गई।
करीब 10 बजे सीबीआई अधिकारियों के इशारे पर देशराज घूस के रूप में पाउडर लगे नोट छह हजार रुपये उप डाकघर प्रभारी सुशील शर्मा को थमाए। उसके नोट जेब में रखते ही पहले से मौजूद सीबीआई की टीम ने उसे दबोच लिया। फिर सीबीआई ने उप डाकघर प्रभारी से पूछताछ की। पूछताछ के बाद टीम डाकघर प्रभारी सुशील शर्मा को लखनऊ हजरतगंज स्थित कार्यालय लेकर चली गई।
सीबीआई के इंसपेक्टर आरएन सिरोटिया ने मीडिया को कुछ भी जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि वह अपनी रिपोर्ट केवल दिल्ली मुख्यालय को देने के लिए अधिकृत हैं।
सोशल मीडिया पर उडी बैंक बंद होने की अफवाह से बैंक कर्मी सहित खाताधारकों को हुई परेशानी । बैंक ऑफ बड़ौदा की बाकरगंज शाखा बंद होने की अफवाह ने यहां के खाताधारकों, अफसरों, कर्मियों की नींद उड़ा दी। खबर सुनते ही खाता धारको की बैंक में लाइन लगने लगी । खाताधारकों ने दो दिन में ही एक करोड़ रुपये की नकदी निकाल ली। दर्जनों खाताधारकों ने खाता बंद करने के लिए बैंक में आवेदन कर दिया।बैंक कर्मी खाता धारको को समझाते रहे पर अफवाह का असर इस कदर था की खाताधारक सुनने को तैयार ही नहीं थे।
अफवाह का असर लोगो पर इस कदर था की बैंक प्रबंधक को लोगो को जागरूक करने के लिए जगह जगह पोस्टर लगवाने पड़े । कि बैंक कहीं नहीं जा रहा है। इसे बंद नहीं किया जा रहा है। अफवाह पर ध्यान न दें। बैंक के सूत्र बताते हैं कि एक अक्तूबर की सुबह बैंक खुलने से पहले ही यहां 100 -150 लोग इकट्ठा थे।जो अफवाह सुनकर बैंक से पैसा निकालने के लिए खड़े थे ।
पहले बैंक कर्मियों को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन बाद में ये सभी बैंक के अंदर आ गए और पैसा निकालने के लिए फार्म भरने लगे। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक 600 से ज्यादा लोगों ने 60 लाख रुपये निकालेे। बैंक प्रबंधक एक दिन में हुई इस निकासी का कारन जानने की कोशिस की तब जाके अफवाह के बारे में पता चला । बैंक को उस दिन आननफानन में दूसरी शाखा से कैश की व्यवस्था करनी पड़ी। बैंक परिसर में लगे एटीएम बूथ पर भी रात तक भीड़ लगी रही।
बैंक से हो रही निकासी के चलते अफसरों ने खाता धारको को समझाया। बैंक बंद नहीं होने की सूचना जगह जगह चस्पा की, तब जाकर दोपहर बाद लोगों का आना कम हुआ।
"किसी ने बैंक बंद होने की अफवाह उड़ा दी थी। खाताधारकों से यही कहना है कि ऐसी बातों पर ध्यान न दें। बैंक यहीं रहेगा। न कहीं दूसरी जगह शिफ्ट होगा और न ही बंद होगा।" आलोक श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक
बांदा में दो लोगों ने सेवानिवृत्त दरोगा की पीट-पीटकर हत्या कर 50 हजार रुपये लूट लिए।एसपी कार्यालय से करीब 100 मीटर दूरी पर ही दो लोगों ने दरोगा की हत्या कर दी और 50 हजार रूपए लेकर भागने लगे तभी एक आरोपी को दरोगा के बेटे ने मौके पर ही दबोच लिया। दूसरा आरोपी लूटी गई रकम लेकर भाग निकला। घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिस बताई जा रही है ।पुलिस ने मर्तक का शव पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है ।
पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के रिटायर्ड पुलिस दरोगा कल्लू प्रसाद ने शुक्रवार के दिन बैंक से 50000 रु निकले थे ।साथ में उसकी पत्नी रामकली और पुत्र चंद्रप्रकाश तथा पत्नी का भाई भी था।
तभी कुछ ही दूरी पर पहले से घात लगाए दो लोगों ने कल्लू प्रसाद पर हमला बोल दिया। उसे लात-घूसों से मारापीटा और झोले में रखे 500 रुपये के नोटों की गड्डी निकाल लिए। पत्नी रामकली ने बचाव किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। पुत्र चंद्रप्रकाश को भी पीटते पीटते लहू लुहान कर दिया ।
चंद्रप्रकाश और गरीबा ने एक हमलावर रामसुधीर को दबोच लिया। दूसरा भाग निकला। कल्लू प्रसाद को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उधर पकडे गए व्यक्ति की स्थानीय लोगो ने पिटाई कर दी ।और पुलिस के हवाले कर दिया गया। बेटे चंद्रप्रकाश की तहरीर पर शहर कोतवाली में रामसुधीर और ननकूराम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।
क्षेत्राधिकारी सदर राघवेंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है
तेज रफ़्तार के कारन होने बाले हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है । तेज रफ़्तार की बजह से आज यूपी के फर्रुखाबाद जिले में इटावा-बरेली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ।यहाँ दो बाइक सबार सामने से आ रही बाइक से टकराकर सड़क पर गिर गए। तभी दोनों दोस्त पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक की चपेट में आ गए ।और तेज रफ़्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया ।राहगीरों ने दोनों को लोहिया अस्पताल भर्ती कराया । यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव महमदपुर गढ़िया निवासी चंद्र प्रकाश (25) अपने गांव के ही दोस्त बसंतराम (30) के साथ बाइक से किसी काम से फर्रुखाबाद के लकूला आया था। जब वह घर वापस जा रहे थे तभी रास्ते मे यह हादसा हो गया जिसमे दोनों दोस्तों को गंभीर चोट आई ।अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।जैसा चिकित्सको ने उन्हें मृत घोसित कर दिया ।
हादसे के वक्त दोनों युवक तेज रफ़्तार से बाइक चला रहे थे तभी इटावा-बरेली हाईवे पर दीनदयाल बाग के पास उनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। तभी पीछे से आए ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। दूसरी बाइक सवार युवक फुटपाथ पर गिरा था। इससे वह मामूली चुटहिल हुआ और भाग गया। चंद्र प्रकाश व उसका दोस्त बसंतराम मजदूरी करते थे। दोनों हेलमेट नहीं लगाए थे। उनकी जेब से मिले मोबाइल से दोनों की शिनाख्त हुई।