All publications of Sunaina Sharma . Hyderabad , India
वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने ये कहा कि युद्ध को जीतने के लिए वायु सेना की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसी के साथ सभी सुरक्षा बलों के बीच ताल-मेल की अहमियत को भी उन्होंने बताया। हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने उन सुरक्षा मुद्दों के बारे में बताया जिनका सामना देश कर रहा है और परिवीक्षाधीन अधिकारियों से आतंकवाद की चुनौती का मुकाबला करने का आह्वान किया। अकादमी से इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें धनोआ के हवाले से कहा गया है कि युद्ध जीतने के लिए हवाई वर्चस्व होना बेहद जरूरी है इसीलिए सभी सुरक्षा बलों के बीच ताल-मेल सबसे ज्यादा अहम है। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत सरकार के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) आर चिदम्बरम ने भी अकादमी का दौरा किया और परिवीक्षाधीन आईपीएस अधिकारियों को संबोधित किया।
तेलंगाना के हैदराबाद में एक 26 वर्षीय ऑटो चालक बुधवार की रात से अचानक लापता हो गया था। सूत्रों की माने तो ये पता चला है कि एक महिला की बीमारी के बाद मौत हो गई थी। उसके घरवालों का मानना था कि महिला की मौत ऑटो चालक के काला जादू करने से हुई है। इसी काला जादू का शक होने पर महिला के परिजनों ने युवक को महिला की चिता पर ही जिंदा जला दिया। शमीरपेट पुलिस इस मामले में संज्ञान लेते हुए उस महिला के चार रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर लिया है। गांववालों ने बताया कि महिला के घरवालों को ये शक था कि ऑटो चालक जी अंजनेयुलू के महिला पर काला जादू किये जाने की वजह से वह बीमार थी। मंगलवार की रात को उस्मानिया जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बुधवार की रात लगभग 8.30 बजे महिला के परिवार के सदस्य ऑटो चालक अंजनेयुलू को भी श्मशान ले गए। वहां महिला की चिता पर ही उसे रखकर जिंदा जला दिया गया।
टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित फार्म हाउस में एक अज्ञात आदमी का मृत शरीर मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को देर शाम कुछ लोगों ने मृत शरीर को देखा और उन लोगों को नागार्जुन ने अपनी जमीन की जाँच करने व खेती के लिए उपयुक्त फसल का सुझाव देने के लिए फार्म पर भेजा था। नागार्जुन का यह फार्म हाउस शादनगर ब्लॉक के पपीरेड्डीगुडा में बना हुआ है। मृत शरीर फार्म हाउस में एक कमरे में पड़ा हुआ मिला। इस पर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मृत शरीर को परीक्षण के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में केशमपेट पुलिस स्टेशन में यह मुद्दा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि मृत शरीर की पहचान करने की प्रयास की जा रही है। मृत शरीर परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। नागार्जुन व उनके परिवार के सदस्यों ने बोला कि वे हाल ही में फार्म हाउस जा कर आये थे और पौधे भी लगाए हालांकि नागार्जुन कुछ आर्गेनिक फसलों की खेती करने के इच्छुक हैं। उन्होंने इसके लिए कुछ विशेषज्ञों को कार्य पर रखा है। उन्होंने विशेषज्ञों को जांच के लिए फार्म हाउस भेजा था। नागर्जुन ने लगभग एक वर्ष पहले यह 40 एकड़ कृषि धरती खरीदी थी।
साउथ के मशहूर अभिनेता नागार्जुन न सिर्फ साउथ की फिल्मों में बल्कि बॉलीवुड में भी काफी मशहूर हैं। इन सब के अलावा नागार्जुन का नाम सामाजिक कार्यों को लेकर भी चर्चित रहता है। एक बार फिर नागार्जुन ने ऐसा काम किया है जिसे देख हर कोई उनकी तारीफें करने में लगा है, इस बार नागार्जुन ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को 73 लाख की कीमत वाली ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स5 एसयूवी कार तोहफे में दी जो कि सबसे महंगी कारो में से एक है।
पीवी सिंधु ने बीडब्ल्यू एफ वर्ल्ड चैंपिंयनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने का खिताब हासिल किया है। इसी वजह से पीवी सिंधु का नाम गोल्डन गर्ल भी पड चुका है। पीवी सिंधू की इन्ही उपलब्धियों के मद्देनजर नागार्जुन ने पीवी सिंधु को ये कार गिफ्ट की है।
इस अवसर पर पीवी सिंधु ने कहा, 'एवरग्रीन सुपरस्टार नागार्जुन सर और गोपी अन्ना की उपस्थिति में गिफ्ट लेना अपने आप में एक खास अनुभव है। मेरे लिए इसका काफी महत्त्व है। ओलम्पिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए मैं हर संभव कोशिश करूंगी।'