All publications of shivam Mishra . Delhi , India
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधान पार्षद श्री रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "मेरे अधूरे सपनों को पूरा करने की उम्मीद सिर्फ वैंकटेश कुमार शर्मा "डब्लू" से ही है।
क्योंकि वैंकटेश कुमार शर्मा "डब्लू" ही पूरी प्रतिबद्धता के साथ स्नातकों के विकास में लगे है। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्यासी श्री वैंकटेश जी भले ही पिछली बार कुछ वोटों से चुनाव नहीं जीत पाए किन्तु वे पिछले 20 वर्षों से युवाओं व स्नातकों को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, युवा आयोग आदि मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाते रहे हैं। उन्होंने सरकार से उन मांगों को पूरा करने की दिशा में बुलंद आवाज़ देते रहे हैं। उनकी कई मांगे भी आशिंक रूप में पूरी हुई है। श्री वैंकटेश जी द्वारा ही मेरे सपनों को साकार होने की संभावना है।"
रमेश प्रसाद सिंह द्वारा समर्थन किये जाने पर श्री वैंकटेश ने कहा कि "रमेश प्रसाद सिंह जी 24 वर्ष तक संघर्ष कर स्नातक की विकास की दिशा में काम किया है। उनके द्वारा किये गए कामों को अब आगे ले जाने की जवाबदेही अब मेरी है। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस शहर का हर स्नातक अपने ग्रेजुएट होने पर गर्व अनुभव नही करे। जिन स्नातकों के पास रोजगार है उन्हें ऐसा मंच देगा जिससे उनका जीवनस्तर ऊपर उठ सके। युवाओं व स्नातकों को तकनीकी ट्रेनिंग और आत्मविश्वास से लबरेज़ कर राज्य व देश के विकास में भागीदार बनायेंगें।" श्री वैंकटेश ने उम्मीद जतायी है कि मार्च 2020 में होने वाले पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में मुझे स्नातक भाइयों का पूर्ण सहयोग मिलेगा।