All publications of Sandy Khanda . Ambāla , भारत
Green Pencil Foundation a youth led Zero fund raising International NGO based on Gurugram Started a campaign "share your love with Stray Animals' under the heading of Sandy Khanda the founder of Green Pencil Foundation, famous Writer, poet and social activist. Campaign running through around the India, Indonesia and Iran to feed one Lakh street dogs. Ambassadors and volunteers from various parts of India, Indonesia and Iran participated in task. Green Pencil Foundation is going to set a new records by making a chain to feed one Lakh street dogs without raising a single ruppes fund. The NGO is growing on national and international level day by day because if its work towards the wellness of Nature, animals and underprivileged children. This is the NGO full of youth power and ideas.
+11
+10
8
गुड़गांव पर आधारित एन जी ओ ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन , पूरे भारत में अपनी वर्चुअल आयोजनों के तहत कर रहा है तनाव मुक्त रहने का अभियान । जिसमें आनलाइन तरीके से पूरे भारत से लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहें हैं और तनाव मुक्ति के विषयों पर चर्चा कर रहें हैं। इस मौके पर ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन (Green Pencil Foundation ) के संस्थापक सैंडी खांडा ने बताया की कोरोना और लाकडाउन की वजह से लोगों की हर रोज की प्रक्रियाओं में बदलाव आया है , लोग आनलाइन चीजों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं । जिसकी वजह से मानिसक तनाव दिन भर दिन बढ़ता जा रहा है। अदिती ओसवाल जो कि ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं , उन्होंने बताया की हमें अपने इस कठिन वक्त में योगा और मैडिटेशन जैसी आदतों को अपनाना चाहिए जो हमें तनाव मुक्त होने में मदद करेगा। इस अभियान की शुरुआत 9 अगस्त को हुई और 11 अगस्त कर चलेगा। इस आयोजन में भोपाल की प्रसिद्ध प्रोफेसर सुनीता साहु ने भी मानसिक तनाव से संबंधित विषयों पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में देश भर से फिजियोलॉजी और मानसिक रोग विशेषज्ञों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस आयोजन को और भी लोकप्रिय यह बात बना रही है कि इसमें केरला , चेन्नई , पूणे, मुंबई , भोपाल , गु़डगांव, बैंगलोर जैसे मेट्रो सिटीज से लोगों ने बढ़कर भाग लिया जहां पर तनाव की जागरूकता की अत्यधिक आवश्यकता भी है । इस आयोजन के दौरान ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक सैंडी खांडा , नीरज चौधरी और मोहित मनुजा ने कहा की हम भारत के हर एक कौने तक जागरुकता फैलाकर दम लेंगे । हर दिन डिप्रेशन का शिकार हो रहे युवा पीढ़ी और बच्चे देश के भविष्य के लिए ख़तरे की घंटी है । दैनिक जागरण की टीम की और से श्री महेश पांडे जी भरपूर सहयोग और समर्थन दे रहे हैं । इस मौके पर सैंडी खांडा जी ने महेश पांडे जी का भी भरपूर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । दैनिक जागरण के भरपूर सहयोग की वजह से हमें जागरूकता फ़ैलाने में भरपूर मदद मिल रही है।
+10
+10
29
Sandy Khanda - Founder Of Green Pencil Foundation Got An Appreciation Certificate From World Book Of Records Company United Kingdom , For His Outstanding and Amazing Work During Lockdown And Covid19. Sandy Is A Social Activist Based On India , Who regularly working on Wellness Of Animals and Earth From Last Few years . He Started An Organisation Named Green Pencil Foundation In 2019 Which Basically Working On The Wellness Of Earth, Animals and Human. The Organization running forward with an Agenda "One Person, One Tree' . Sandy Khanda Said that Atleast One Person Can Plant One Tree Easily , One Person Also taken care of one Plant only easily. Sandy Khanda Also Said Along With Tree Plantation , its also necessary to taken care of trees that we planted till it's proper growth.
+11
+10
85