All publications of dm Soni . Dantewāra , भारत
कलेक्टर दीपक सोनी की पहल पर जन सामान्य की समस्याओं के हल हेतु "सम्पर्क" की शुरुआत की गयी।
सम्पर्क में आज लाइवलीहुड एवं जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी हुए रूबरू।
Dm soni दंतेवाड़ा 25 जुलाई 2020 जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जन सामान्य की शिकायतों को दर्ज करने और समस्याओं का निराकरण पाने का अभिनव प्रयास ‘‘सम्पर्क’’ के रूप में किया है। जिसमें बिना कार्यालय में उपस्थित हुए समस्याओं को फोन के माध्यम से दर्ज करने की सुविधा दी गई है। साथ ही कलेक्टर द्वारा नागरिकों तथा प्रशासन के मैदानी अमले से सीधे संपर्क करने का स्थान है सम्पर्क। सम्पर्क पर 93027-06669 नम्बर पर कॉल करके शिकायतों को दर्ज कराने व उसकी सूचना प्राप्त करने की निःशुल्क सुविधा जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
जिससे नागरिकों की समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण जिला स्तर पर एक सांझा नियंत्रण कक्ष फोन अथवा व्यक्तिगत रूप से प्रशासन तक पहुंचने के लिए नागरिकों को अवसर। विभागों को अपनी हितग्राहियों से रूबरू होने तथा उनके समस्याओं को जानने का मौका। योजनाओं की जानकारी हासिल करने विभाग से संबंधित शिकायत प्रशासन के संज्ञान में लाने के लिए नागरिकों के लिए सुगम व्यवस्था की गयी है। संपर्क के माध्यम से अब तक 280 आवेदन पत्र और फोन कॉल के माध्यम से आ चुके हैं जिसका निराकरण किया जा रहा है। नागरिकों से रूबरु होने की कड़ी में आज प्रभारी अधिकारी लाइवलीहुड श्री लिंगराज सिदार और जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा ने विभिन्न ग्रामीणों से बात किया।
जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा
Dm soni bacheli
दन्तेवाड़ा के किसान कर रहें धान की बायोफोर्टिफाइड किस्म की कतार विधि से रोपाई।
दन्तेवाड़ा, 25 जुलाई 2020।। कृषि विज्ञान केन्द्र दन्तेवाड़ा द्वारा संचालित बॉयोटेक किसान हब परियोजना के तहत् दंतेवाड़ा जिले में धान कि बॉयोफोर्टिफाइड किस्म जिंको राइस एम.एस.का 20 हेक्टेयर में प्रदर्शन लगाया गया है। इस परियोजना के तहत् ग्राम झोडि़याबाडम, घोटपाल, रोंजे, समलूर, बारसूर, कटुलनार, गुमडा़, हारम, हॉऊरनार, कारली, पालनार, बर्रेम, कासोली, हिड़पाल, कवलनार तथा मटेनार के किसानों के यहां प्रदर्शन लगाया गया है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. नारायण साहू के द्वारा बताया गया कि किसान भाईयों को कतार बोनी एवं कतार विधि से रोपा लगाने कि सलाह दिया गया तथा किसान भाई इस परियोजना से जुडे़ हैं उनको खरपतवार प्रबंधन हेतु पेट्रोल से चलने वाली पावर विडर दी जायेगी। इस परियोजना के सह-अनवेषक श्री डिप्रोशन बंजारा ने बताया कि छिड़काव विधि से बुआई करने पर 100-110 किग्रा, कतार विधि से बुआई करने पर 60-80 किग्रा तथा रोपा कतार विधि से बुआई करने पर 40-50 किग्रा बीज प्रति हेक्टेयर कि आवश्यकता होती है। रोपा कतार विधि अपनाने से किसान भाईयों को 20-40 प्रतिशत बीज कि लागत में कमी आती है। साथ ही कर्षण क्रिया करने में भी आसानी होती हैं एवं फसल भी 5-10 दिन पहले पक कर तैयार हो जाती है