All publications of Mahesh Singh . Lucknow , India
पुलिस ने रविवार रात इलाके में चेकिंग के दौरान हरियाणा निर्मित अवैध शराब के दो तस्करों को पकड़ा है। दो तस्करों को एसयूवी कार के साथ अनौरा गांव के पास पकड़ा गया। एसयूवी पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा था। पुलिस ने एसयूवी के अलाबा फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा और हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 35 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तस्करों में हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया निवासी जितेंद्र कुमार जाट और संदीप नायक हैं। दोनों युवक शातिर किस्म के तस्कर हैं।जो पुलिस को भ्रमित करने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट पलट-पलट कर प्रांत के हिसाब से बदलते रहते थे। इसके अलावा चेकिंग के दौरान उन्हें कोई ना रोके, इसके लिए बरामद इनोवा की नंबर प्लेट पर अंग्रेजी में 'गवर्नमेंट ऑफ इंडिया' भी लिखवा रखा है।
पुलिस कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गाड़ी का असली नंबर एचआर 45 ए 9911 है, लेकिन उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही नंबर प्लेट पलटकर यूपी का नंबर लगा देते थे। दोनों इसी तरह कई बार शराब कि तस्करी करने में सफल भी रहे।पुलिस ने दोनों तस्करो व् कारो को कब्जे में ले लिया है दोनों तस्करो से पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित एटीएस मुख्यालय में एक कमांडो ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौकेे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सरोजनीनगर में एटीएस मुख्यालय में हुई घटना से सभी स्तब्ध हैं। आत्महत्या की वजह घरेलू तनाव बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की वजह की जांच करने में लगी है।
40 वर्षीय बृजेश कुमार एटीएस के सरकारी बैरक में रहता था। कहा जा रहा है कि सुबह कमांडो का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। उसके कुछ ही घंटो बाद आरक्षी बृजेश कुमार ने मंगलवार की सुबह अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सर्विस रिवाल्वर से कनपटी से सटाकर कर चलाई गई गोली सिर के आरपार हो गई।
आरक्षी बृजेश कुमार मंगलवार सुबह ही गोरखपुर अपने घर जाना था। बताया जा रहा है कि वह कई तरह की परेशानियों से जूझ रहा था। प्राता में उसका पत्नी से विवाद हुआ। जिसके बाद बृजेश ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना पर मौके एटीएस के कई अधिकारी, पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।पुलिस मृतक आरक्षी बृजेश कुमार कि कॉल डिटेल चेक कर रही है ताकि आत्म सत्य के कारण का पता चल सके ।
सोमबार के दिन अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा चौराहे स्थित एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण जोरदार धमाका होने के साथ आग लग गई। आवाज सुनते है रेस्टोरेंट के कर्मचरियो में हड़कंप मच गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का शटर करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरा। कर्मचारियों ने दुकान के मालिक को दुकान में आग लगने कि जानकारी दी। दुकान के मालिक ने आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड बुलाई । मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग के कारण रेस्टोरेंट के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसा सोमवार देर रात जब रेस्टोरेंट कर्मी साफ सफाई कर रहे थे तभी तेज धमाके के साथ रेस्टोरेंट में आग लग गई । मालिके ने पुलिस को फ़ोन पर सुचना दे दी। पुलिस ने बताया कि घटना सिलेंडर ब्लास्ट कि बजह से हुई है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।रेस्टोरेंट में कार्य करने बाले सभी कर्मचारी सुरक्षित है ।
त्योहारी सीजन में गरीब विधवा महिलाओं को रुकी पेंशन का तोहफा सरकार ने दे दिया। प्रदेश की कुल 4.09 लाख गरीब विधवा महिलाओं के खातों में दिवाली से पहले पेंशन की राशि भेज दी जाएगी। छह-छह महीने से रुकी पेंशन का बजट का सरकार ने जिला प्रोबेशन विभाग को भेज दिया है।सरकार ने महिला कल्याण निदेशालय को इन महिलाओं को त्यौहार के सीजन में हर हाल में पेमेंट करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में 23.49 लाख विधवा महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह की पेंशन दी जाती है।इनमे से 20 लाख का भुगतान पहले से ही कर दिया गया था। बाकि को छह महीने से विधवा महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही थी। सरकार ने विधवा पेंशन का बजट जारी नहीं किया था। विधवा महिलाएं काफी दिनों से जिला प्रोबेशन विभाग के चक्कर काट रहीं थी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में विधवा महिलाएं अपनी बैंक पासबुक लेकर अफसरों के सामने पेश हो रहीं थीं। सर्कार ने विधवाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए। दिवाली से पूर्व पेंशन विधवाओं के कहते में भेजने के निर्देश दिए है ।
4.09 लाख गरीब विधवा महिलाओं को शुक्रवार तक भुगतान कर दिया जाएगा। पिछले वित्त वर्ष की आखिरी किस्त न पाने वाली 87 हजार महिलाओं को भी भुगतान के लिए वित्त विभाग से सहमति मांगी गई है। फाइल लौटते ही उन्हें भुगतान की प्रक्रिया भी प्रांरभ कर दी जाएगी। निदेशक, महिला कल्याण
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 अक्टूबर को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए खनन माफिया पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मिलने झांसी जाएंगे। अभी दो दिन पहले ही पुष्पेंद्र की जिले के थाना गुरसराय में पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें वह मारा गया। समाजबादी पार्टी ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर कर पुष्पेंद्र यादव को मारने का आरोप लगाया है।
राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए। पुलिस पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की है।समाजबादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पुष्पेंद्र यादव परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।
एसएसपी डॉ.ओपी सिंह के अनुसार गुरसराय इलाके में पुलिस टीम को देखकर पुष्पेंद्र ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र घायल हो गया।उस समय पुष्पेंद्र के साथ मौजूद उसके दोनों साथी भाग निकले। घायल आरोपी को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वही समाजवादियों का कहना है कि योगी सरकार में पुलिस अपनी मनमानी कर रही है । पुलिस निर्दोष लोगो को शिकार बनाकर वाहवही लूटने में लगी है ।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में भाजपा विधायक विनय द्विवेदी के चचेरे भाई समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी कार देर रात सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में घुस गई। घटना के बाद कार सवार लोगों को यूपीडा की एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। परिवार के चारों सदस्य रविवार देर रात कार से दिल्ली से गोंडा वापस लौट रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई ।
कार विधायक के भाई ब्रजेश द्विवेदी चला रहे थे।इसी दौरान कार के सामने आचानक कंटेनर आने से उसमें घुस गई। हादसे में सुनीता पांडेय, निष्ठा पांडेय, साक्षी पांडेय और ब्रजेश कुमार द्विवेदी की मौत हुई है। बृजेश कुमार द्विवेदी विधायक के चचेरे भाई थे। कार में सवार चारो सदस्यों की मोके पर ही मौत हो गई ।पुलिस ने शवों को पोस्मार्डम के लिए भेज दिया है ।
लखनऊ पुलिस ने दो ठगी करने बाले शातिरों को पकड़ा है मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी के नाम पर करते थे ठगी ।
इनमे एक सचिवालय का पूर्व संविदाकर्मी भी है जो इस ठगी के गिरोह को चला रहा था गिरोह, मुख्यमंत्री के ओएसडी बनकर नौकरी देने का झांसा देकर बसूलते थे रूपए ।
लखनऊ सचिवालय का पूर्व संविदाकर्मी आलोक दुबे मुख्यमंत्री का विशेष कार्याधिकारी बनकर लाखो की ठगी कर डाली । पर्दाफास होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरोह के सरगना समेत दो शातिरों को क्राइम ब्रांच व गौतमपल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन 420’ के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पकडे गए आरोपियों में सुल्तानपुर के खुशामदपुर कादीपुर का आलोक दुबे और बरामदपुर का दुर्गेश प्रताप सिंह उर्फ रूसू है। दो अन्य गुर्गे संजय चतुर्वेदी व संतोष तिवारी की तलाश पुलिस कर रही है।
आलोक दुबे कुछ दिनों तक सुल्तानपुर के सूचना विभाग में तैनात रहने के बाद जालसाज उसने सचिवालय में तैनाती करा ली थी। इस दौरान ही उसने अधिकारियाें से बातचीत और अर्दब में लेने का तरीका सीखा था। ठग ने कुबूला कि नौकरी जाने के बावजूद परिचय पत्र होेने से सचिवालय में आने जाने पर रोक-टोक नहीं थी। हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल और जल्द करोड़पति बनने की चाह में वह ठग बन गया और बेरोजगारों का गिरोह तैयार कर लिया। वह उन लोगों से ज्यादा कॉल करवाता था, जिनकी आवाज भारी हो। दुर्गेश सिंह से बांदा के जिलाधिकारी को कॉल कराई थी।
प्रभारी निरीक्षक गौतम पल्ली सत्यप्रकाश सिंह के मुताबिक, जालसाजों का नेटवर्क पूरे प्रदेश में है। आलोक गोमतीनगर के विकल्प खंड और दुर्गेश विजयेंद्र खंड में रहता था। गिरोह के लोग पीड़ित को गोमतीनगर व हजरतगंज इलाके में बुलाकर लेनदेन करते थे। बातचीत के दौरान कई बार मोबाइल पर गिरोह के सदस्य को अधिकारी बता कॉल कर धमकाते थे। जो व्यक्ति उनके झांसे में आ जाता उससे धीरे धीरे पैसे ऐंठ लेते ।
भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस को उसी के गढ़ में हारने के बाद अब भाजपा की नजर रायबरेली पर टिकी है । रायबरेली में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा राजनैतिक दावपेच चलना भी सुरु कर दिया है
रायबरेली विजय की ओर बढ़ाये बीजेपी ने कदम । जिस तरह रायबरेली से कांग्रेस के दोनों विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह भाजपा के साथ खड़े दिख रहे हैं, उससे तो यही अनुमान लगाया जा सकता है ।
यह तो जनता बताएगी की 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली की जनता किसके सर पर ताज रखती है , अभी की स्थिति से तो लग रहा है कि रायबरेली को कांग्रेस मुक्त करने की रणनीति परवान चढ़ रही है।
भाजपा ने अमेठी का किला फतह करने और राहुल को मात देने कि लिए भी पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी । पहले केंद्र से स्मृति ईरानी के रूप में एक बड़े चेहरे को लेकर आई और उन्हें अमेठी में चुनाव लड़ाया। एक चुनाव हारने के बाद भी स्मृति को लगातार अमेठी में सक्रिय रखा गया। और अंत में भाजपा ने कांग्रेस को उसके ही गड में हरा दिया ।
अब रायबरेली के लिए भाजपा ने अपनी रणनीति बदली है। अब वह हर दिन चुनाव को ही सामने रखकर काम करती है। इसे शाह कई बार खुलकर भी कह चुके हैं कि राजनीतिक दलों का अभीष्ट चुनाव ही होता है, इसलिए भाजपा अन्य कामों के साथ लगातार चुनावी जमीन मजबूत करने पर भी काम करती है। उसने रायबरेली में जन जन तक पहुंचने की क़बायत तेज कर दी है ।
रायबरेली में चुनाव हारने के बावजूद भाजपा ने लगातार सक्रियता बनाए रखी है। न सिर्फ रायबरेली के विकास की चिंता करने का संदेश दिया बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रायबरेली में सभाएं कीं और विकास योजनाओं की शुरुआत करके लोगों को बताने की कोशिश की कि चुनाव हारने के बावजूद उन्हें रायबरेली की चिंता है।
लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली देश की पहली प्राइवेट ट्रैन का आज पहला सफर । लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के लिए चलने वाली आईआरसीटीसी की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तेजस को देश की पहली प्राइवेट ट्रैन के नाम से भी जाना जायेगा । प्रथम दिन तेजस से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कैब-वे से एंट्री नहीं मिली बल्कि उन्हें स्टेशन के मुख्य गेट से प्रवेश करना पड़ा।
इस मौके पर सीएम योगी ने तेजस को उम्मीदों और सपनो की ट्रैन बताया है और तेजस में सफर करने वाले पहले यात्रियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की यात्रियों को बेहतर सुबिधा देने के लिए इसी तरह के प्रयास करते रहेंगे एवं मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके।
रेलवे ने ट्रेन की पहली यात्रा करने वाले पैसेंजरों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच दिया जाएगा। साथ ही गिफ्ट भी दिए जाएंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव, आईआरसीटीसी सीएमडी एमपी मल, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल, आईआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव सहित कई रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
ट्रेन कानपुर व गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी जबकि ट्रेन नियमित रूप से छह अक्टूबर से चलनी शुरू होगी। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में पैसेंजरों के लिए विमानों जैसी सुविधाएं हैं। इस स्पेशल ट्रेन की संख्या है 00501।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद खाली हुई सीट पर होने बाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने प्रत्यासी के रूप में सुधांशु त्रिवेदी का चयन किया है । शुक्रवार को राज्यसभा उप चुनाव में उत्तर प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार सुधांशु त्रिवेदी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। सुधांशु त्रिवेदी की गिनती बीजेपी के प्रभावशाली नेताओ में होती है ।
भाजपा ने पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार बनाया था। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इनके नामों पर मुहर लगाई गई थी। इस लिस्ट में और भी दिग्गज नाम शामिल थे । पर अंतिम मोहोर पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के नाम पर लगी ।
यूपी की सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और बिहार की सीट राजद नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन से खाली हुई हैं।इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है । जेटली की सीट के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा और पूर्व यूपी भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी प्रबल दावेदार थे।
सुधांशु त्रिवेदी ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग की है और उन्होंने पीएचडी भी की है । वह पूर्व में मुख्यमंत्री के सलाहकार भी रहे ।सुधांशु त्रिवेदी वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी टिकट के प्रबल दावेदार थे। राज्यसभा के लिए भी उनके नाम की कई बार चर्चा हुई लेकिन टिकट नहीं मिला।