All publications of Criminal Reporter . Jaipur , India
सख्त होगा बुजुर्गो सम्बन्धी कानून , आएगी बहु ओर दामाद पर भी गुजारा भत्ता देने की जिम्मेदारी ।
वर्तमान समय मे बढ़ रही बुजुर्ग माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं के चलतें कानून को ज्यादा सख्त ओर प्रभावी बनाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है।
Maintenance and Welfare of Parents and Senior Citizens Act, 2007 संशोधन बिल में हुए बड़े बदलाव।
यह रहेंगे नए बदलाव
• परिजनों की अनदेखी और दुर्व्यवहार किए जाने पर अपने संरक्षण और रखरखाव के लिए बुजुर्गों को दावा करने का अधिकार
• रिश्तेदारों और परिजनों की परिभाषा को व्यापक बनाया है
• अब रिश्तेदारों और बच्चों की श्रेणी में बेटा और बेटी के अलावा बहु, दामाद, पौत्र, पौत्री और नाबालिग बच्चों के अभिभावक भी शामिल।
• बेटे - बेटियों के अलावा गोद लिए गए और सौतेली संताने भी बच्चों की श्रेणी में शामिल।
• बुजुर्ग इंसान रिश्तेदारों और परिजनों के खिलाफ ट्राईब्यूनल में रख रखाव का आवेदन दे सकता हैं।
• सामान्यतः ट्राईब्यूनल का 90 दिनों में फैसला ,लेकिन आवेदक 80 साल से ऊपर तो 60 दिनों में फैसला।
• बुजुर्गों के लिए केयर होम और वरिष्ठ नागरिक केंद्र बनाने का भी प्रावधान ।
• सभी केंद्रों का पंजीकरण करना अनिवार्य।
#criminalreporter #क्रिमिनल_रिपोर्टर #न्यूज़ #news
#Maintenance_and_Welfare_of_Parents_and_Senior_Citizens_Act_2007
1.राजस्थान का 2021-22 का बजट हुआ पेश ।
2.2 घंटे 47 मिनट तक चला बजट भाषण ।
3.कृषि, हेल्थ, एजूकेशन, यूथ और पर्यटन पर ध्यान ।
4.राज्य की जनता पर कोई नया टैक्स नहीं ।
5.एग्रीकल्चर सैक्टर अगले साल से कृषि का बजट 6.अलग बजट में किसानों के लिए अलग से बिजली कंपनी ।
7.कृषक साथी योजना की घोषणा ।
#criminal_reporter #क्रिमिनल_रिपोर्टर #न्यूज़ #news #rajasthan #RajasthanBudget2021 #Budget2021
प्रयागराज. बेटे की कस्टडी को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने बड़ा और अहम फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कहा कि बेटे का हित मां के साथ बेहतर ढंग से सुरक्षित हैं. इसी के साथ कोर्ट ने तीन साल के बच्चे की अभिरक्षा (Custody of Son) मां को सौंपने का निर्देश दिया. कोर्ट ने कहा कि किसी अन्य अभिभावक की तुलना में अपनी मां के पास ही बच्चा सर्वाधिक सुरक्षित है. कोर्ट ने कहा कि पांच साल तक के बच्चे की अभिरक्षा का अधिकार मां के पास ही सुरक्षित है. #criminal_reporter #क्रिमिनल_रिपोर्टर #न्यूज़ #news #AllahabadHighCourt
अयोध्या: प्रेमी से शादी करने की चाहत में अपने ही परिवार के 7 सदस्यों की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने वाली शबनम इस समय अपनी फांसी को रोकने के लिए गुहार लगा रही है। उसकी इस गुहार को अब भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से भी समर्थन मिलने लगा है। महंत परमहंस दास ने राष्ट्रपति से शबनम की फांसी को रोकने की गुजारिश की है।
#अयोध्या #क्रिमिनल_रिपोर्टर #AyodhyaAirport #criminal_reporter #न्यूज़ #News
दिल्ली : ऑनलाइन क्लास के लिए गैजेट मुहैया कराने का मामला, SC ने लगाई हाईकोर्ट के फैसले पर रोक
जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा - योगी
#क्रिमिनल_रिपोर्टर #criminal_reporter #न्यूज़ #news #योगी #yogi #अयोध्या #AyodhyaAirport
शोषण के ख़िलाफ़ पहला कदम खुद उठाये महिला
जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर स्थित ई लाइब्रेरी में न्यायिक मानवाधिकार परिषद (महिला प्रकोष्ठ)राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला अधिकारों पर मन्थन किया गया , संस्था के स्थापना दिवस के अंतर्गत किये गए इस कार्यक्रम में महिला वक्ताओ ने अपने वक्तव्य में अपनी बात रखते हुए महिलाओ के कार्यक्षेत्र में होने वाले शोषण , घरेलू हिंसा, ओर पारिवारिक मानसिकता पर मंथन किया और इन समस्याओं के समाधान ओर आने वाली परेशानियों पर विचार रखे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष लाड़ कुमारी जैन ने की । संस्था परिचय करवाते हुए न्यायिक मानवाधिकार परिषद (महिला प्रकोष्ठ)राजस्थान की प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट वन्दना चौहान ने संस्था उद्देश्य जिनमे अपराध मुक्त समाज, कानूनी अधिकार एवं न्याय ,पुलिस एवं जनता में तालमेल,गरीब एवं असहाय की मदद,महिला अत्याचारों पर रोक,पर्यावरण प्रदूषण रोक,मिलावट खोरी पर अंकुश,रिश्वतखोरी पर अंकुश,श्रमिक शोषण पर रोक,सरकारी योजनाओं का सही कार्यान्वयन,दहेज प्रथा पर अंकुश ओर आर टी आई द्वारा भ्र्ष्ट लोगो का पर्दाफाश करना है से अवगत करवाया। संस्था की सह विधि प्रमुख एडवोकेट अन्नू पी शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम जहाँ महिलाओं के हितों की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होंगे वही समाज में व्याप्त बुराइयों ओर समस्याओं का अंत करने में सहायक होंगे , कार्यक्रम में अन्य प्रमुख वक्ताओ में प्रदेश उपाध्यक्ष कांता शर्मा ,रिंकू अग्रवाल, प्रियंका शर्मा,प्रदेश महासचिव विनीता शेखावत,हिना वाधवानी,प्रदेश सचिव रेखा अग्रवाल,जिला उपाध्यक्ष जयपुर कल्पना जैन जिला महासचिव जयपुर मृदुला वार्ष्णेय ने भी अपने वक्तव्य दिए ।कार्यक्रम के समापन में एडवोकेट अन्नू परनामी शर्मा ने अतिथियों ओर आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Crpf 246 वाहिनी राजस्थान सेक्टर ओर 83 वी बटालियन रेपिड एक्शन फोर्स द्वारा सेंट्रल पार्क, सी स्कीम , जयपुर में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन , प्रोग्राम में निशुल्क हैंड सेनेटाइजर, हैंड वाश ओर फेश मास्क का वितरण साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता का प्रयास ।
#criminal_reporter #क्रिमिनलरिपोर्टर #rajasthan news #Crpf #rapid action force #civic action program
जयपुर: कुत्ता घुमाने से टोकने की कीमत जान से चुकाई SDM की बहन ने,आरोपी पड़ोसी हुआ गिरफ्तार 8 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा ।
राजधानी जयपुर : सोमवार को हुए महिला अध्यापिका विद्या देवी के सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 8 घंटे में खुलासा कर आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया ।
जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में एसडीएम प्रथम युगांतर शर्मा की बहन विद्या देवी शर्मा की हत्या का पुलिस ने महज 8 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी पड़ोसी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है ।हत्या उनके ही पड़ोसी युवक ने की थी । आरोपी युवक द्वारा कुत्ता घुमाने के दौरान विद्या देवी का टोकना बुरा लगा इससे युवक विद्या देवी से नाराज था, उसने बदला लेने के लिए चुन्नी से गला घोंट कर हाथ-पैर सीढ़ियों की रेलिंग से बांध दिए , साथ ही चेहरे पर भी चुन्नी लपेट दी थी,
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम के प्रमुख एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा के अनुसार कि सोमवार सुबह करीब पौने दस बजे थड़ी मार्केट के पास अकेली रहने वाली महिला की हत्या की सूचना मिली थी,उक्त सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे,दो मंजिला मकान का मौका निरीक्षण करने पर यह सामने आया कि नीचे का गेट बंद था और ऊपर का गेट खुला था, ऐसे में वारदात करने वाला कोई पड़ोसी हो सकता है, लेकिन हत्या की वजह नहीं मिल पा रही थी,अनुसंधान कर पड़ोसी लड़के को गिरफ़्तार किया ।
ऐसे चला घटनाक्रम ।
• सुबह कुत्ता घुमाने की बात पर विद्या देवी ने कृष्ण कुमार को टोका ।
• नाराज़ कृष्ण ने मौका देखते हुए गाय को चारा खिलाने गयी विद्या देवी के घर से छत का गेट खोल चुपचाप अपनी छत पर जा कर बैठ गया ।
• थोड़ी देर बाद अपनी छत से छत के खुले दरवाजे से नीचे उतर ओर चुन्नी से विद्या देवी का गया घोंट दिया ,चेहरे को चुन्नी से बांध दिया ।
• हत्या को लूटपाट दिखाने ओर पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतका के हाथ पांव सीढ़ियों की रेलिंग से बांधे।
• पुलिस द्वारा स्पेशल टीम की नियुक्ति
• पुलिसकर्मियों द्वारा सभी पड़ोसियों की गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई गई ।
• स्पेशल टीम के एक कांस्टेबल को विद्या शर्मा के पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार के आंख के पास खरोंच के निशान दिखाई देने पर शक ओर पूछने पर कुत्ते द्वारा पंजा लगना बताया।
• कृष्ण के जवाब के बाद भी शक होने पर महिला अधिकारियों सहित सभी टीमों का कृष्ण व उसके परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की गई ।
• कृष्ण को पूछताछ के लिए थाने पर ले जाकर सख्ती से पूछताछ ,इस पर कुत्ता घुमाने से टोकने पर नाराज़ होने से विद्या देवी की हत्या करना स्वीकार किया।
#क्रिमिनलरिपोर्टर #criminalreporter #BreakingNews #जयपुर #murder #Rajasthan #jaipurnews
जोधपुर : मंगेतर ने गेस्ट हाउस बुलाकर किया दुष्कर्म ,शादी से किया इंकार; शहर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र का मामला, केस दर्ज
पीड़िता का मेडिकल करवा जांच शुरू,धोखाधड़ी एवं दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
रातानाडा पुलिस के मुताबिक युवक अपनी मंगेतर को लाया था। आरोप है कि 29 नवंबर को दुष्कर्म किया। बाद में शादी से मना कर दिया। 27 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि उसे धोखे से बुलाया था।
#criminalreporter #क्रिमिनलरिपोर्टर #jodhpur #JodhpurNews #Rep