All publications of Komal Srivastava . दिल्ली , भारत
Unlock 1.0
NEW DELHI: As Unlock 1 came into effect on Monday, several states announced new measures to open up further, inlcuding resuming of bus services, markets and offices.
The relaxations came after the Centre announced the easing up of the Covid-induced lockdown 4.0 across the country. The MHA said the lockdown will continue in containment zones till June 30 and only essential activities will be allowed in those areas.
Relationship
Generally people say that those relationships are perfect which have equal rights, while equalization happen between business partners only, because in relationship of love and caring sometimes we need to compromise, if we ask for equal rights always than it becomes the reason of misunderstanding and quarrel, which make weak to relationship.
we should compromise sometimes as per demand of situation to make stronger of our relationship
यूपी: मौसम ने मचाई तबाही
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बुंदेलखंड और कानपुर सहित आसपास के जिलों उन्नाव, कन्नौज, इटावा, औरैया, बांदा, जालौन, उरई, फतेहपुर, चित्रकूट, कानपुर देहात, महोबा में बृहस्पतिवार से बिगड़ा मौसम का मिजाज शनिवार को और बिगड़ गया। आंधी संग बारिश और ओले गिरने से कई जिलों में काफी तबाही मची। कई जगह पेड़ गिरने से जहां यातायात ठप रहा, वहीं बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी धड़ाम हो गई।
इस दौरान आंधी-बारिश और बिजली गिरने से उन्नाव में सात, कन्नौज में छह, बांदा और कानपुर शहर में एक-एक की जान चली गई। बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी दो से लेकर चार डिग्री तक और नीचे खिसक गया। कानपुर शहर के बिल्हौर में आंधी-बारिश संग आधा घंटे तक ओले गिरे। बिल्हौर में एक-एक किलो तक के ओले गिरे, जिससे फसल चौपट हो गई।
सैकड़ों गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई लोग घायल भी हुए। यहां पेड़ गिरने से एक युवक की जान चली गई। घाटमपुर में भी जमकर ओलावृष्टि हुई। कानपुर में एक ही दिन में 54.6 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश ने तोड़ा 46 साल का रिकार्ड तोड़ डाला। उन्नाव में दोपहर तीन बजे के बाद बारिश के साथ कई स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। इस बीच बिजली गिरने से चार, पेड़ गिरने से दो और दीवार गिरने से एक की जान चली गई
कन्नौज में आंधी-पानी के बीच दीवार गिरने से चार, ओलों की चपेट में आने से एक और आंधी में ट्रैक्टर पलटने से एक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बिजली के पोल गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। ओलों की चपेट में आने से कई कारों के शीशे भी टूट गए। बुंदेलखंड के बांदा में दोपहर बाद मौसम बदल गया और बारिश संग ओले गिरे।