All publications of Siddharth Yadav . नई दिल्ली , भारत
मॉडलिंग से बॉीवुड तक का सफ़र
विष्णु से मिली सिद्धार्थ यादव की पहेचान, 1२ साल की उम्र से ही मॉडलिंग का सफ़र शुरू कर दिया था , पर परिवार की इच्छा थी सरकारी नौकरी की पर स्कूल से ही चुप कर पहला मॉडलिंग का शाउ घिटोरनी , न्यू दिल्ली में किया था , वहां से सफ़र आगे बढ़ता रहा , ब्रांड प्रिंट शूट किए , Amazon, flipkart, ShopClues, Snapdeal, Paytm etc, न्यू दिल्ली में ही अनेक मूवी और टीवी सीरिल में किया (crowd)क्राउड का रोल , zee TV ( zindagi ki Mahek) से मिली थोड़ी सफला , (1st debut as a supporting characters) 12th की परीक्षा के बाद ही सपनो की नागरी बॉम्बे ( mumbi) सफ़र तय किया. अनेक ऑडिशंस दिए अधिक परिश्रम किया लेकिन हार नहीं मानी , और फिर वो कहते है महनत रंग लाती है , फिल्म डायरेक्ट और राईट ने दिया अपनी पहली फिल्म ( Ek step) में हीरो के दोस्त का किरदार ( रोल ) . यहां से मिली विष्णु से सिद्धार्थ की पहेचान. बहुत बहुत बधाई देते हैं सफल जीवन के लिए.