All publications of Digital india news . Sītāpur , India
Market? का नया धमाका,फेस 3 हो गया लांच,अब मचेगा धमाल ।
मार्केट कैप्सूल कंपनी को लांच हुए अभी 3 महीने ही हुए हैं पर इसने मार्केट मे तेजी के साथ अपने पैर पसारे हैं । अब तक कंपनी के 5 लाख से भी ज्यादा यूजर हो गए हैं, एड व्यू प्लेटफार्म से फ्री मे ज्वाइन होकर टास्क कम्प्लीट करके लोगों ने यहां से अच्छा पैसा कमाया है । कंपनी अभी तक 75 लाख से भी ज्यादा का लोगों को पेआउट दे चुकी है,और अभी भी दे रही है । नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया मे कदम रखने वाली इस कंपनी की ग्रोथ दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है ।इसके यूजर लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं । कंपनी ने अपना फेस 3 भी लांच कर दिया है,विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से लोगों को इंकम करने के स्रोत प्रदान करती है । जैसे टास्क, ड्रीमर्स नेटवर्क,जिंगली सोशल मीडिया साइट,ई कामर्स पोर्टल इत्यादि से जुड़कर लोगों को पैसा कमाने का मौका देती है । यदि आप को भी किसी ऐसे ही मौके की तलाश है कि जहां पर विभिन्न माध्यमों से आय अर्जित की जा सके । तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है,शुरुआती दौर मे ही जुड़कर काम करना शुरू कर दीजिए अपनी टीम बनाइए और हजारों, लाखों रुपए हर महीने कमाएं ।
इसके लिए Market capsule all in one ऐप को डाउनलोड करना है । आप इस लिंक से भी यह एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं । http://web.marketcapsule.in/can-login/register.php?refercode=12416110 इसके बाद आपको Ragister पर क्लिक करके अपनी डिटेल सबमिट करना है । Submit बटन पर क्लिक करना है । रेफरल कोड मे (12416110) डालना है । आपके मोबाइल पर ओटी पी आएगा उसे डालिए, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का स्क्रीन शाट ले लेना है । अब आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है । इसके बाद आपको टास्क कम्प्लीट करना है । टास्क कम्प्लीट करने से आपको प्रतिदिन 15 /= रुपए की सेल्फ अर्निंग होगी । यही नहीं यदि आप अपने किसी दोस्त को भी अपने रेफरल कोड से ज्वाइन करवाते हैं तो उससे भी आपको इंकम आएगी । और यह आमदनी आपको 7 लेवल तक होगी । इसके अलावा आप आनलाइन शापिँग करके,मोबाइल रीचार्ज करके,बिजली का बिल अदा करके,गेम खेलकर,ड्रीमर्स नेटवर्क से जुड़कर व जिंगली सोशल मीडिया प्लेटफार्म से भी हजारों लाखों की आमदनी कर सकते हैं । आपके ज्वाइन होने के बाद आपको फ्री व्हाट्सएप ट्रेनिग ग्रुप मे एड करके आगे की जानकारी और फ्री ट्रेनिग दी जाएगी । मौका चूक न जाए! इसलिए शुरआती दौर मे ही जुड़कर अवसर का लाभ उठाएं । आज ही कीजिए शुरुआत,अब होगी पैसों की बरसात ।
खाली समय मे घर बैठे अपने स्मार्ट फोन से करें आनलाइन वर्क,और कमाएं हजारों रुपए महीना ।
देशभर मे कोरोना महामारी के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं । कई कारखाने और फैक्ट्रियों मे ताले लग गए हैं । जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त सा हो गया है । देश की आर्थिक व्यवस्था पर जो करारा प्रहार हुआ है उसे सुधरने मे कई साल लग जाएंगे । ऐसे समय मे भी डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के काम मे तेजी से इजाफा हुआ है । नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री की तरफ युवा वर्ग तेजी से आकर्षित होता जा रहा है । लोग इस बिजनेस को कैरियर के रूप मे बढ़चढ़ कर अपना रहे हैं । नेटवर्क मार्केटिंग मे कम पैसा लगाकर या फ्री मे ही काम करके घर बैठे आनलाइन वर्क करके काफी पैसा,नाम,इज्जत और शोहरत कमाई जा सकती है । और वह भी काफी कम समय मे तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है ।
आज हम आपको इसी तरह के एक नेटवर्क मार्केटिंग के बारे बताने जा रहे हैं जिससे जुड़कर आप घर बैठे खाली समय मे आनलाइन वर्क करके कम समय मे ही ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं । इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं । https://rsgio24.com/signup.aspx?spnid=9793613261 इसके बाद आप इसी वेबसाइट से या प्ले स्टोर से Rsgio24 app को डाउनलोड करके अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लागिन करके टास्क पूरे करके, रेफर करके, मोबाइल रीचार्ज, आनलाइन शापिँग इत्यादि कई तरीके से अर्निंग कर सकते हैं । इस काम को महिला, पुरुष, विद्यार्थी बेरोजगार, पार्ट टाइम मे अतिरिक्त आमदनी अर्जित करने के लिए कोई भी व्यक्ति कर सकता है । किसी अनुभव की भी कोई आवश्यकता नहीं है । बस इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन का होना आवश्यक है, साथ ही आपको उसे चलाना भी आता हो । खाली समय मे घर मे ही रहकर अपने एंड्रायड फोन से आनलाइन वर्क करके हजारों रुपए महीने कमाने के इस मौके को हांथ से न जाने दें । आज ही वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करके और एप डाउनलोड करके काम करना शुरू कीजिए और अपने सपनों को साकार कीजिए ।
कोरोना के कारण दुनियाभर मे हुई तबाही मचा हाहाकार,वहीं नेटवर्क मार्केटिंग लिए स्वर्णिम काल ।
कोरोना वायरस जैसी महामारी ने दुनियाभर मे तबाही ला दी,हाहाकार मचा दिया । छोटे देशों की अपेक्षा बड़े देशों पर बड़ा हमला किया इस वैश्विक महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए तमाम देश की सरकारों ने लाकडाउन लगाया । जिसके चलते बहुत सी फैक्ट्रियां,रोजगार और व्यापार ठप्प से हो गए,जिस वजह से बेरोजगारी की संख्या मे बड़ी तेजी के साथ इजाफा हो चुका है । जिसका सीधा असर वैश्विक मंदी के रूप मे सभी देशों पर व्यापक रूप मे पड़ा है । इस मंदी से उबरने के लिए देशों को कई महीने और शायद कई साल भी लग सकते हैं ।
जहां पूरी दुनिया मे कोरोना ने तबाही मचायी है वहीं आने वाले समय मे नेटवर्क मार्केटिंग (एमएलएम) के लिए यह समय एक स्वर्णिम काल साबित होने वाला है । क्योंकि अब हर छोटा या बड़ा व्यक्ति जीविकोपार्जन के लिए नए स्रोतों से आमदनी के लिए प्रयासरत होगा । ऐसे मे डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग ही अकेला ऐसा व्यापार है जो बिना कोई पैसा लगाए आपको आमदनी करने के लिए अपार मौके देता है ।
डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग वैश्विक मंदी के दौर मे कमाल की तेजी दिखाता है ।साल 2008-2009 की वैश्विक मंदी के समय भी यह बात देखने को मिली थी तब डायरेक्ट सेलिंग या मल्टी लेबल मार्केटिंग मे व्यापाररत ज्यादातर कंपनियों का व्यापार 4-5 गुना तक बढ़ गया था ।यही नहीं उनकी मेंबरशिप भी सिर्फ एक साल मे पिछले 5 साल का रिकार्ड तोड़ चुकी थी ।क्योंकि बेरोजगारी का ऐसा आलम था कि 50 हजार रुपए महीने कमाने वाले लोग भी 20 हजार से भी कम रुपए के लिए काम करने को तैयार थे,बावजूद इसके उन्हें काम मिलना मुश्किल था ।व्यापारी वर्ग भी भयंकर मंदी की चपेट मे था और पारंपरिक व्यापार या तो घाटे मे चल रहे थे या बंद करने की नौबत आ गयी थी । उस समय छोटे बड़े सभी व्यापारी खाली समय मे डायरेक्ट सेलिंग के काम मे जुट गए और अच्छाखासा मुनाफा कमाने लगे ।उसके बाद उनमें से काफी लोगों ने दोबारा वापिस पारंपरिक व्यापार की तरफ अपना रुख नहीं किया और फुलटाइम नेटवर्क मार्केटिंग मे काम कर पैसा नाम और शोहरत कमाने ने मशगूल हो गए ।
नई कंपनियों के लिए इस समय इस व्यापार मे अपार संभावनाएं हैं । सही समय मे सही व्यापार मे शामिल होना भविष्य के लिए काफी लाभप्रद साबित हो सकता है । इसलिए अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर हैं या कंपनी के मालिक अथवा इस बिजनेस के हिस्सेदार तो आने वाला समय डायरेक्ट सेलिंग के लिए स्वर्णिम होगा । कोरोना इस व्यापार के लिए एक अवसर लेकर आया है ।
यदि आप भी किसी ऐसे ही मौके तलाश मे हैं,तो आपको इस कमाल के बिजनेस को अवश्य करना चाहिये। यदि आपके पास इस तरह का कोई प्लान नहीं है और आप खाली समय का उपयोग करते हुए पैसा नाम इज्जत शोहरत कमाना चाहते हैं तो यह तरीका अपना सकते हैं । प्ले स्टोर से Mall 91 को डाउनलोड करके ओपेन कर लीजिए । अपनी मनपसंद भाषा का चयन करिए अपना मोबाइल नंबर डालिए,अपनी डिटेल सबमिट कीजिए रेफरल कोड मे 9KETQAV डालिए,रेफरलकोड डालना जरूरी है इसलिए इसे कहीं अलग लिखकर रख लीजिए तभी आपको इसके पूरे फायदे मिलेंगे । इसके बाद ओटीपी दर्ज करें Terms & condition पर क्लिक करके Next पर क्लिक कीजिए । ऐसा करते ही आपकी आईडी एक्टिव हो जाएगी इसके साथ ही आपको ज्वाइनिंग बोनस के रूप मे 3/= और 10 M पॉइंट भी मिल जाएंगे 3 रुपए आप जब चाहे अपने पेटीएम एकाउंट मे ट्रान्सफर कर सकते हैं । साथ ही नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए आनलाइन वर्क करके असीमित पैसा नाम और शोह रत भी हासिल कर सकते हैं । व्हाट्सएप ट्रेंनिंग ग्रुप के जरिए इसके बारे आपको पूरी जानकारी भी दी जाएगी ।
एक बाबा ने 29 भक्तों को बांटा कोरोना शहर मे हुआ कोरोना विस्फोट लोगों मे दहशत ।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है । रतलाम के नयापुरा इलाके मे एक ताँत्रिक बाबा जो कि भोले भाले लोगों को अपने जाल मे फंसाकर टोना टटका और झाड़ फूंक से इलाज किया करता था । इसके साथ ही वह लोगों के हाथ चूमकर कोरोना का इलाज करने का दावा करता था खुद इस बाबा की मौत कोरोना के कारण 4 जून हो गयी ।
प्रशासन ने बाबा के संपर्क मे आए लोगों को तलाश कर क्वारन्टीन कर दिया और इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे । जांच की रिपोर्ट सामने आते ही शहर मे कोरोना विस्फोट हो गया । पता चला कि बाबा 29 लोगों प्रशाद के रूप मे कोरोना बांट चुका था । यह खबर पूरे शहर मे आग की तरह फैल गयी दहशत का माहौल पैदा हो गया । नयापुरा शहर कोरोना का हाटस्पांट बन गया ।
प्रशासन अभी बाबा के संपर्क मे आए और लोगों की तलाश भी कर रहा है । रतलाम सीएमएचओ डाक्टर प्रभकार ननावारे ने बताया एक बाबा के कारण 29 लोगों को कोरोना का संक्रमण हो गया । सभी को विभिन्न क्वारन्टीन सेंटरों मे क्वारन्टाइन करके उनका इलाज किया जा रहा है । इसके साथ ही ताँत्रिक बाबा के संपर्क आए और भी लोगों की तलाश की जा रही है । इसके अलावा प्रशासन ऐसे ही झाड़ फूंक और टोनाटटका से इलाज करने वाले बाबाओं की तलाश भी कर रही है ।
रोजगार का बेहतर विकल्प-नेटवर्क मार्केटिंग,कम लागत मे तगड़ा मुनाफा,प्रधानमंत्री मोदी ने खुलकर किया समर्थन बताया 21वीं सदी का व्यापार ।
लगभग 132 करोड़ की आबादी वाले विशाल भारतवर्ष मे बेरोजगारी की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है ।भारत सबसे युवा आबादी वाला देश है,और युवाओं का एक बड़ा वर्ग बेरोजगारी से परेशान है । बेरोजगारी का आलम यह है कि युवा रोजगार के लिए अपना घर छोड़कर बड़े शहरों और विदेश की तरफ अपना रुख कर रहे हैं । वहीं कुछ युवा अपराध जैसे कामों मे भी संलिप्त होने लग जाते हैं । इन मौजूदा हालात मे नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए लोगों को रोजगार दिया जा सकता है । नेटवर्क मार्केटिंग लोगों के लिए रोजगार का एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है,यहां कम लागत मे अथवा बिना कोई पैसा लगाए भी अपनी मेहनत,प्रतिभा,जुनून और हुनर के बलबूते पर तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है । इसके साथ ही देश से बेरोजगारी की समस्या को भी दूर किया जा सकता है ।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी नेटवर्क मार्केटिंग का खुलकर समर्थन किया है,इसके साथ ही इसे 21वीं सदी का व्यापार बताया है । इसमें न केवल आपको रोजगार और कमाने का मौका मिलता है,बल्कि अपने साथ और भी कई लोगों की जिंदगी सजाने और संवारने का भी आपको अवसर मिलता है । अपने साथ साथ आप न जाने कितने लोगों को इस व्यवसाय के बारे बताकर,सिखाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराते हैं ।आज के परिवेश जरूरत है परिवर्तन की,बदलाव की खुद को समाज को बदलने की तभी हमारा देश भी बदलेगा विकसित और मजबूत होगा । नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय आने समय मे बहुत बड़ी क्रांति लाने वाला है,जरूरत है अवसर को पहचानने की अपने जीवन मे उतारने की और इस व्यवसाय मे जुड़कर अपने हुनर और प्रतिभा को दिखाने की।
ऐसा ही नेटवर्क मार्केटिंग का एक व्यवसाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें बिना कोई पैसा लगाए फ्री मे ही किया जा सकता है । इसे करने के लिए किसी शैक्षिक योग्यता की भी जरूरत नहीं है । कोई इंटरव्यू नहीं देना डायरेक्ट ज्वाइनिंग होती है और वह भी एकदम फ्री । यानि इसमें आपके पास खोने के लिए कुछ नहीं है । और पाने के लिए वह सब कुछ जो आप पाना चाहते है । जो आपके सपने हों अपनी मेहनत प्रतिभा और हुनर को दिखाने का यहां पर आपको भरपूर मौका मिलता है । इसके साथ ही आपकी हर एक चाहत भी पूरी होती है आर्थिक और समय की आजादी भी मिलती है । फिर आप अपनी चाहतों के हिसाब से जिंदगी जीते हैं,न कि जरूरतों के हिसाब से ।
प्ले स्टोर से Mall 91 ऐप को डाउनलोड कीजिए इसमें अपनी डिटेल भरिये । प्रोफाइल को पूरी तरह कम्प्लीट कर लीजिए,रेफरल कोड मे 9KETQAV डालिए । इस रेफरल कोड को आप कहीं अलग लिखकर रख लीजिए क्योकि साइनअप करते समय आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। इसे डालना जरूरी है नहीं तो आपको इसके पूरे फायदे नहीं मिल पाएंगे,इसलिए इसे ध्यानपूर्वक ठीक ठीक डालिए । सफलतापूर्वक साइनअप करने के बाद आपको ज्वाइनिंग बोनस के रूप मे 3/= मिलेंगे जिसे आप जब चाहे अपने पेटीएम एकाउंट मे ट्रान्सफर भी कर सकते हैं । इसके बाद इसमें प्रतिदिन फुल टाइम या पार्ट टाइम आनलाइन वर्क करके अपनी जरूरतों के हिसाब नहीं बल्कि अपनी चाहतों के हिसाब से अर्निंग कर सकते हैं । जैसे डेली स्क्रैच ,स्पिन, गेम खेलकर,आनलाइन शापिँग,मोबाइल रीचार्ज,क्विज खेलकर,आनलाइन सर्वे,न्यूज देखकर मनोरंजक विडियो देखकर रेफर करके इत्यादि विभिन्न तरीकों से पैसा कमा सकते हैं । और वह भी उतना चाहो आप जितना तो आज कीजिए शुरुआत,खुद के साथ औरों का भी बदलिए जीवन । नेटवर्क मार्केटिंग अपनाएं भारत से बेरोगारी को दूर भगाएं ।
नेटवर्क मार्केटिंग को बनाएं कमाई का जरिया,देश से बेरोजगारी को दूर भगाएं ।
कोरोना संकट के चलते देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गयी है । कई फैक्ट्रियां और कारखाने बंद होने से बेरोजगारों की संख्या मे भी तेजी के साथ बेतहाशा वृद्धि हुई है । ऐसे मे लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है । देश की आर्थिक व्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए देशवासियों को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है । ऐसे मे नेटवर्क मार्केटिंग आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है,इसे कैरियर के रूप मे भी अपनाया जा सकता है । अपने साथ दूसरों को भी इसमें शामिल करके उन्हें क्माने का मौका दिया जा सकता है । नेटवर्क मार्केटिंग निःसंदेह देश से बेरोजगारी की समस्या को जड़ से दूर कर सकती है । बस जरूरत है इसे धैर्यपूर्वक लगातार मेहनत से किए जाने की ।आज हम आपको ऐसे हीं एक नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे मे बताने जा रहे हैं जिसमें बिना कोई पैसा लगाए फ्री मे ज्वाइन किया जा सकता है । और थोड़ी सी मेहनत,लगन और जुनून से काम करने पर आप बड़ी आसानी से महीने के हजारों,लाखों की कमाई कर सकते हैं ।
प्ले स्टोर से Mall 91 ऐप को डाउनलोड करके ई मेल आईडी से साइनअप कर लीजिए अपनी कम्प्लीट डिटेल सबमिट कीजिए मोबाइल नंबर मे अपना एक्टिव व्हाट्सएप नंबर डालिए रेफरल कोड मे *9KETQAV* डालिए । रेफरल कोड डालना बहुत जरूरी है । इसके बाद आपकी आईडी एक्टिव हो जाएगी और आपको बोनस के रूप मे 3/= भी मिल जाएंगे,जिसे आप अपने पेटीएम एकाउंट मे तुरंत ट्रान्सफर भी कर सकते हैं ।
इसके बाद आप घर बैठकर पार्ट टाइम या फुल टाइम आनलाइन वर्क करके महीने के 10 से 25 हजार रुपए तक बड़े आराम से कमा सकते हैं । इस एप्लीकेशन मे आप स्क्रैच,स्पिन,गेम खेलकर,आनलाइन शापिँग मोबाइल रीचार्च करके रेफर करके और साथ हीं और भी कई प्रकार से इन्कम कर सकते हैं । आज हीं कीजिए ज्वाइन और बेरोजगारी को देश से बाहर भगाने मे कीजिए अपना महान योगदान ।
बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका,स्मार्टफोन को बनाएं कमाई का जरिया ।
वैश्विक संकट के चलते देशभर मे आर्थिक संकट भी बढ़ा है,कोरोना जैसी महामारी ने देश ही नहीं अपितु दुनियाभर की आर्थिक व्यवस्था को तहस करके रख दिया है । लाकडाउन के चलते देशभर मे बेरोजगारी की संख्या मे भी तेजी के साथ इजाफा हुआ है । जहां नौकरी,रोजगार और व्यापार के तमाम कामकाज ठप्प हो चुके हैं,वहीं नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस तीव्र गति तेजी पकड़ता जा रहा है । यदि आप बेरोजगार हैं या पार्ट टाइम मे अतरिक्त आय करना चाहते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है ।
अपने स्मार्ट फोन को ही बना लीजिए क्माई का जरिया और घर बैठे पार्ट टाइम या फुल टाइम आनलाइन वर्क करके हर महीने और हर दिन पाएं शानदार कमाई करने का मौका । इसे विद्यार्थी,नौकरी करने वाले,बेरोजगार,महिला और पुरुष सभी लोग पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते हैं । इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन का होना आवश्यक है ।
इसके लिए आपको गूगल के प्ले स्टोर से Mall 91 ऐप को अपने स्मार्टफोन मे इंस्टाल करना है । साथ ही अपनी कम्प्लीट डिटेल सबमिट करनी है । रेफरल कोड मे *9KETQAV* डालना है । रेफरल कोड डालना जरूरी है इसलिए इसे कहीं अलग से लिखकर रख लीजिए । आप इस लिंक से भी इस अप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं .. https://m91.co/sYGzu साइनअप करते ही आपको बोनस के रूप मे 5/= तुरंत मिलेंगे जिसे आप उसी समय अपने पेटीएम एकाउंट मे ट्रान्सफर भी कर सकते हैं । अब आप पार्ट टाइम या फुल टाइम आनलाइन वर्क करके असीमित आय अर्जित कर सकते हैं ।मौके को हाथ से निकलने न दीजिए,अभी डाउनलोड कीजिए और कीजिए नई शुरुआत । ज्वाइन होने पर आपको आपके एक्टिव व्हाट्सएप नंबर पर व्हाट्सएप ट्रेनिग ग्रुप मे एड करके आगे की जानकारी और फ्री ट्रेनिग भी दी जाएगी ।
OFB ने बनाया ऐसा हाईटेक टेंट, जिसमे कोरोना के मरीजों का किया जा सकता है इलाज ।
कोरोना संकट को फैलने से रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर उपाय किए जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश के कानपुर मे आयुध फैक्ट्री बोर्ड (ordinance factory board) ने एक ऐसा हाईटेक टेंट तैयार किया है, जिसमे 2 मरीजों का आसानी से इलाज किया जा सकता है । देशभर मे कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है । ऐसे मे आने वाले दिनों मे अस्पतालों मे बेड कम पड़ सकते हैं । इस बात को ध्यान मे रखते हुए आयुध फैक्ट्री बोर्ड ने सभी मेडिकल सुविधाओं से लैस यह टेंट तैयार किया है ।
ओएफबी की इकाई आयुध उपकरण फैक्ट्री ने यह ऐसा टेंट बनाया है जिसमे दो मरीजों का आइसोलेशन और क्वांरटीन आसानी से किया जा सकता है । टेंट के अंदर 2 बेड लगाने की भी सुविधा उपलब्ध है । सबसे खास बात यह है कि इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है, और कहीं भी सेट करके मरीजों का इलाज किया जा सकता है ।
इस टेंट को सेनिटाइज करना भी काफी आसान है, इसके साथ ही इसमे वेंटिलेशन का भी खास ख्याल रक्खा गया है । इस टेंट को बनाने वालों का कहना है कि आपात स्थिति मे ग्रामीण इलाकों मे इसका इस्तेमाल किया जा सकता है । इस टेंट मे 2 बेड के अलावा मेडिकल संबंधी तमाम उपकरण भी आसानी से रक्खे जा सकेंगे । इसके अलावा अलग-अलग तापमान पर भी इसमे कोई समस्या नही आएगी । बताया जाता है आपात स्थिति मे यह टेंट काफी उपयोगी साबित हो सकता है ।
मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी हजारों मजदूरों की भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज ।
कोरोना वायरस के भारी संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन-2 अगले महीने की 3 तारीख तक के लिए बढ़ा दिया गया है । इस बीच लॉकडाउन खत्म होने की आस लगाए बैठे प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर इकट्ठी हो गयी । यह सभी मजदूर अपने घरों को वापस जाने के लिए रेलवे पर पहुंचे थे, क्योंकि इन्हें उम्मीद कि लॉकडाउन खत्म हो जायगा और यह अपने घर जा पाएंगे । रेलवे स्टेशन पर मौजूद भारी भीड़ को तितरबितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा ।
इस घटना पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि बांद्रा स्टेशन पर एकत्र हुए मजदूरों को हटा दिया गया है । उन्होंने कहा केंद्र सरकार मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर फैसला नही कर पायी है । आदित्य ठाकरे ने कहा प्रवासी मजदूर खाना और शेल्टर नही चाहते हैं, वह सिर्फ हर हाल मे अपने घर जाना चाहते हैं ।
पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन पार्ट-2 का ऐलान, 3 मई तक के लिए देशभर मे बढाया गया लॉकडाउन ।
14 अप्रैल मंगलवार को सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया । प्रधानमंत्री ने कहा कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश ने शुरुआत से ही कठोर कदम उठाए । जैसे ही कोरोना का संकट सामने आया एयर पोर्ट पर विदेश से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू करायी गयी । और साथ ही विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए आइसोलेशन मे रखना अनिवार्य कर दिया गया । पीएम मोदी ने कहा यदि समय रहते देश कडे और तेज फैसले न लेता तो कोरोना की स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती थी । दूसरे अन्य देशों मे जो हालत है वह किसी से भी छिपी नही है । देश के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई मीटिंग, विचारकों के विचार और आम नागरिकों के भी सुझावों के बाद यह कड़ा फैसला लिया गया । लॉकडाउन-2 देशभर मे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है । पीएम मोदी ने कहा इस बीच 20 अप्रैल तक जिला स्तर पर विशेष निगरानी भी की जाएगी । जिन जिलों मे स्थिति सामान्य रहेगी वहां कुछ शर्तों के साथ छूट दी जा सकती है ।
प्रधान मंत्री ने देशवासियों से आरोग्य सेतु ऐप को अपने मोबाइल मे डाउनलोड करने की भी अपील की । साथ ही कहा कि लोग अपने घरों पर रहकर अपनी इम्यूनिटी पावर को बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें । गरम पानी और काढ़ा का भी ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें । इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से सहयोग की अपील की है ।