All publications of Pointy k. kumar sharma . पटना , भारत
72 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डाक बंगला मिडिल स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया।
आज दिनांक 26 जनवरी 2021 72 वाँ को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रफीगंज प्रखंड के डाक बंगला मिडिल स्कूल मैं प्रधानाचार्य महोदय रामाशीष कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें उपस्थित। मिडिल स्कूल शिक्षक एवं शिक्षिकाएं रामेश्वर पाठक श्याम कुमार सविता कुमारी मशकूर आलम सुधीर मिश्रा आदि उपस्थित थे एवं बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के रफीगंज 2016 कैबेज के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अजीत कुमार उनके साथ अनेकता स्काउट गाइड ने ध्वजारोहण के समय उपस्थित थे और सभी ने फौज को सलामी दिया औरंगाबाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार आए हुए पत्रांक को समयानुसार 10:00 बजे ध्वजारोहण किया गया।
अजीत कुमार रफिगंज-
जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रफीगंज विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के द्वारा अनुशंसित तीन अति महत्वपूर्ण पुल ठाकुरार,पंचारिया,अमरपुरा पुल एवं अप्रोच सड़क का फाइनल टेंडर आ गया है जल्द ही इस में सारी प्रक्रिया पूर्ण कर के काम शुरू कर दी जाएगी। जिसके लिए जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, संगठन सचिव अभय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष संजय अम्बेडकर, नगर अध्यक्ष अजीत कुमार उर्फ बिछा,उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, जिलाध्क्ष तकनिकी प्रकोष्ठ कौशल चंद्रवंशी, छात्र नेता ऋषिकेश कुमार, दलित प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष संजीव पासवान, उपमुखिया ओमप्रकाश भारती गुड्डू यादव,डॉ सुधीर कुमार ने पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह को धन्यवाद दिया और आभार जताया।
आज दिनांक 26 दिसंबर 2020 को सर्वोत्तम कोचिंग सेंटर के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण हेतु का सेवन कैमूर के जिलों में भ्रमण कराया गया।
सर्वोत्तम कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर शिक्षक प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि सभी छात्र एवं छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण हेतु रोहतास एवं कैमूर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे।
जिसमें हमारे दो सहायक शिक्षक रहमान एवं सोनू सर शिक्षिका दीपिका शर्मा के द्वारा इंद्रपुरी डैम के पाठ को एवं बिजली उत्पादन ओं के बारे में समझाया गया। एवं विख्यात मां मुंडेश्वरी मां तारा चंडी मंझार कुंड तुतला भवानी पायलट बाबा आदि धाम पर शैक्षिक भ्रमण हेतु छात्र छात्राओं को स्थल पर घुमाएंगे जिस मे भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद जिला के जाने-माने pointy k kumar sharma उर्फ अजीत कुमार राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित स्काउट 2016 बैच के नेतृत्व में सभी छात्र एवं छात्राओं को हाइकिंग एवं कुकिंग के बारे में बताया गया एवं समझाया गया। एक स्काउट जंगलों में पहाड़ों में शिविर बनाकर एवं लंबी से लंबी ट्रैकिंग कैसे करते हैं।
सह प्रिंस कुमार छात्र-छात्राओं के सहायता हेतु गए। जिसमें निम्न ने छात्रों ने भाग लिया काया के दीपक संदीप रंजन प्रीति रूबी सोनी काजल पुष्पा दिव्यांशु दीपा दीपिका शर्मा आदि