All publications of Anurag shrivastava . Siwān , India
मोबाइल का महत्व
आज हमारा देश कोरोना वायरस से युद्ध कर रहा है ।
पूरे देश में लाॅकङाउन होने के कारण ज्यादा तर बच्चे ऑनलाइन शिक्षा का लाभ उठा रहे हैं ।ऑनलाइन शिक्षा बेशक एक अच्छा विचार है ।जब तक लाॅकङाउन है ऑनलाइन शिक्षा अच्छा विकल्प माना जा रहा है ।परंतु इसका लाभ सभी बच्चे नही उठा रहे हैं क्योंकि सभी बच्चे के पास स्मार्ट फोन नहीं है ।बहुत सारे माता-पिता का कहना है कि बच्चे शिक्षा के नाम पर फोन लेकर उसका गलत उपयोग करते हैं ।अभी जूम अप्प के द्वारा बहुत बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन यह अप्प हैक कर लिया गया है ।बच्चे अब जूम अप्प से शिक्षा ग्रहण करने में ङर रहे हैं ।माता-पिता का कहना है कि बच्चे फोन का उपयोग सोशल मिडिया पर कर रहे हैं ।अब बच्चे सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं इसको लेकर माता-पिता
भी परसान रह ते हैं ।मै आपके अखबार के मदद से बच्चो से आग्रह करता हूँ कि कम से कम मोबाइल का उपयोग करे।
Anurag shrivastava
Cs Dav Public School