All publications of Arun Kumar . Agra , India
शादी के पांच साल बाद भी पत्नी के बच्चा नहीं हुआ तो पति ने महिला के साथ मारपीट सुरु कर दी । इसी दौरान पति ने महिला कि बहन के साथ अवैध संबंध बनाकर साथ लेकर भाग गया।अब पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस स्टेशन के चककर लगा रही है। महिला ने पति सहित चार लोगो के बिरुद्ध पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस महिला कि तहरीर पर मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है। कि महिला कि शादी को पांच साल हो गए है। शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ तो पति विष्णु प्रताप पुत्र सूबेदार सिंह निवासी लालपुर ने महिला के साथ मारपीट सुरु कर दी। महिला का आरोप है कि पति अक्सर उसके साथ बच्चा न होने का तन मरता रहता था और पीड़ित के साथ गाली गलोच व् मारपीट करता था। महिला अब पति के खिलाफ न्याय के लिए दर दर भटक रही है ।
महिला ने बताया कि वह अभी तक पति के जुल्मों को सहती रही, लेकिन नौ सितंबर को पति साली को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि पति ऐसी स्थिति में महिला को छोड़ देगा।महिला का कहना है कि पति के इस कृत में उसके पति के परिवार बाले भी साथ दे रहे है। महिला की ओर से पति सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस किशोरी और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पैसेंजर ट्रेन में सवार यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गय। जब अचानक इस ट्रेन के पहिये थम गए। दरअसल मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में सकरवा फाटक पर अंडर पास बनने का बिरोध कर रहे ग्रामीणों ने रेल मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए पैसेंजर ट्रेन को रोके लिया।जिससे यात्रियों ने खलबली मच गई। रेल मार्ग के बाधित होने की सुचना पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने कर ट्रैक खाली करा ट्रैन पास करा दी।
गोवर्धन के निकट सकरवा फाटक पर अंडर पास बनना है। इसी के विरोध में आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने अलवर रेल मार्ग जाम कर दिया है। ग्रामीणों के विरोध के कारण मथुरा अलवर पैसेंजर को बहेज गांव के पास रोक दिया गया है। ग्रामिणी ने ट्रैक पर जमकर बिरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की ।
रेल मार्ग पर विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ सीओ गोवर्धन पहुंच गए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर ट्रैक खाली करा ट्रेनों कि आबाजाही शुरू करा दी है । वहीं अभी तक रेलवे का कोई अफसर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों लगभग दो घंटे ट्रैक पर बैठे रहे जिससे मथुरा अलवर पैसेंजर से यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई ।
यूपी के योगी राज में दवंगों से परेशान जनता की फरियाद सुनने की फुर्सत पुलिस के पास नहीं है। फरियाद न सुने जाने से परेशान जनता को अपनी जान देकर अधिकारियो तक बात पहुचनी पड़ रही है वो भी थाने और कोतवाली में। शनिवार को राया थाना में जहर खाकर पहुंचे एक और व्यक्ति की जान चली गई। थाना सुनवाई के दौरान हुई इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। जहर खाकर पहुंचे युवक को देखकर अधिकारियो के हाथपैर फूल गए।आनन फन्ना में युवक हो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसकी मृत्यु हो गई ।
थाने में न्याय मांगने आये फरियादियो की मृत्यु की यह पहली घटना नहीं है। जब पीड़ित ने मजबूर होकर आत्मघाती कदम उठाया है। सवा माह पहले ही सुरीर कोतवाली में दंपती ने आत्मदाह करके जान दे दी थी। पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर लोगो को इस तरह का कदम उठाने पर विवश होना पड़ रहा है । लोगों का कहना है कि पुलिस थानों में सुनवाई के बजाय दबंगों से दोस्ती निभाने में लगी है ।
इसी तरह पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर 18 अगस्त को सुरीर कोतवाली में जुगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती ने आत्मदाह कर लिया था। दबंगों से परेशान होने वाले दंपती ने सुरीर पुलिस से कई बार गुहार लगाई, पर पुलिस ने कारवाही के बजाय फरियादी को ही भगा दिया। आखिरकार कोतवाली में आत्मदाह का कदम उठाया। दंपती की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की।
फिर भी पुलिस दबंगो पर कारवाही करने से बचने की कोशिस में लगी है। शनिवार को थाना राया के गांव नागल निवासी किसान सुंदर सिंह पुत्र कमल सिंह जहर खाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि सुंदर सिंह को पड़ोसी दंपती परेशान कर रहे थे। पुलिस द्वारा लगातार कि जा रही अनसुनी से परेशान होकर। सुंदर सिंह जहर खाकर थाने पहुंचा था । उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। इन घटनाओ से तो ऐसा प्रतीत होता है के पुलिस सिर्फ थाने में जान देने के बाद ही फरियाद सुनेगी।
एत्मादपुर इलाके में स्थित श्री मद्द्यानंद अनाथाश्रम में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। अनाथाश्रम में रहने वाली युवती ने आश्रम में हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत की थी । सुचना मिलते ही महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने अनाथालय का निरीक्षण किया । उन्हें अनाथालय में बीयर की खाली बोतल और शौचालय में इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिले थे।
आगरा के एत्माउददौला क्षेत्र के अनाथालय की छत से तीन अक्टूबर को 16 वर्षीय एक किशोरी ने यमुना में छलांग लगा दी थी। स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया था। किशोरी ने अनाथालय में तीन युवकों पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे।ग्रामीणों ने घटना की सुचना पुलिस को दी। किशोरी ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है इसमें से एक अनाथालय का सफाई कर्मी, दूसरा रसोइया और तीसरा युवक अनाथालय में ही रह रहा था। इन तीनों को जेल भेज दिया है।अनाथाश्रम की जांच के दौरान आपत्तिजनक सामग्रियां, शराब, बीयर की बोतलों के साथ कई आपत्तिजनक सामान परिसर से बरामद किया गया था। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल के लिए भेज दिया है ।आश्रम प्रबंधन किशोरी को मानसिक बीमार बताकर अपना बचाव करने में लगा है । युवती का कहना है कि उसे पिछले तीन साल से प्रताणित किया जा रहा था ।इसलिए उसने आत्म हत्या करने की कोशिस की।
ग्राम पंचायत भालई के गांव ब्योही में दो परिवारों के बीच लम्बे समय से मतभेद चल रहा था जिसने रविवार के दिन गोलीवारी का रूप धारण कर लिया।मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव ब्योही में रविवार की सुबह रास्ते में ट्रैक्टर निकालने के लिए शुरू हुआ विवाद में लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और गोलियां चलीं।इसमें दो बच्चों समेत आठ लोग घायल हो गए।पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध असलहों समेत तीन को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
ग्रामीणों की सुचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्छो को शांत कराया एवं अवैध असलाह रखने परतीन को गिरफ्तार किया है । ग्राम पंचायत भालई के मजरा गांव ब्योही में देवो व कुंवरपाल पक्ष के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही है। इन दोनों पक्छो में पहले भी कई बार गोलियां चल चुकी है । रविवार सुबह कुंवरपाल का बेटा दामोदर ट्रैक्टर में खाद लेकर खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में देवो के परिवार का ट्रैक्टर खड़ा था। ट्रैक्टर निकालने को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। दोनों ही पक्छो में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था। बात बढ़ते बढ़ते दोनों परिवारों के बीच लाठी- डंडा, कुल्हाड़ी चली और थोड़ी ही देर में फायरिंग होने लगी। कुंवरपाल पक्ष से राजेश का बेटा शैलेंद्र (10) व देवेंद्र (8) के शरीर में कई जगह छर्रे घुस गए। इस पक्ष के ही पैर में गोली लगने से शिवराम व लाठी डंडा व कुल्हाड़ी के प्रहार से कुंवरपाल घायल हो गए। दूसरे पक्ष के राजू, सतीश, गायत्री व बेबी भी लाठी-डंडों के प्रहार से घायल हो गए। ग्रामीणों ने फ़ोन पर पुलिस को सुचना दी ।गोलियां चलने की सूचना पर इंस्पेक्टर रवि त्यागी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख लोग भाग गए। घायलों को अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने देवो पक्ष के राजू, सतीश व ब्रह्मजीत को फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है।पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ अशांति फ़ैलाने के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि फायरिंंग के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तलाशी के दौरान इनके घरों से दो अवैध रायफल 315 बोर व एक लाइसेंसी बंदूक 12 बोर बरामद हुई।पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है।
त्रांत्रिक के चक्कर में तंत्र मंत्र करना एक महिला को उस बक्त महगा पड़ गया। जब तांत्रिक ने महिला को तंत्र के नाम पर चिमटोंस से दाग दिया । थाना नारखी के गांव नगला रामकुंवर निवासी हरविलास पुत्र महाराज सिंह के भाई हरि सिंह की तबियत खराब रहती थी। गांव के कुछ लोगों ने तंत्र-तंत्र से इलाज कराने की बात कही।
30 सितंबर की शाम को गांव के ही तीन लोग रामनगर निवासी संजय को लेकर हरिविलास के घर पहुंचे। रात तकरीबन दस बजे भगत ने कहा कि हरिविलास की पत्नी राजकुमारी पर कोई तांत्रिक व्याधा है। जिसको दूर करने के बाद हरी सिंह कि तबियत ठीक हो जाएगी। हरिविलास ने भरोसा करते हुए भगत से राजकुमारी का इलाज कराना शुरू कर दिया। इसके बाद मिर्च का धुआं देने के साथ राजकुमारी के शरीर को चिमटे से दागा गया। महिला को डंडों से पीटने के साथ आग से जलाने का प्रयास किया गया। इससे राजकुमारी बेहोश हो गई। महिला कि तबियत ज्यादा बिगड़ने पर तांत्रिक भाग गया तब महिला के पति ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
रविवार को पीड़ित हरिविलास पत्नी राजकुमारी के होश में आने पर थाना नारखी पहुंचे। यहां हरिविलास ने थाने में शिकायती पत्र दिया।
रविवार के दिन थाने में चला पत्नी का प्रेमी के साथ जाने का ड्रामा। प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी महिला दो बच्चे छोड़ कर आखिरकार एसडीएम कोर्ट में बयान के बाद प्रेमी के साथ चली गई । महिला के पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराइ थी कि उसकी पत्नी छह जुलाई से लापता है। पति को पत्नी के मनीष नाम के प्रेमी के साथ भागने का शक था।
महिला ने अपने प्रेम के लिया अपने दो बच्चो को भी छोड़ दिया।उसके दोनों बच्चे अब पति के पास है। शनिवार को पुलिस ने महिला को प्रेमी सहित पकड़ लिया था। वहां महिला प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। दोनों को एसडीएम न्यायालय भेजा गया। जहा महिला ने अपने व्यान में प्रेमी के साथ रहने कि बात कही ।पति ने महिला को बहुत समझने कि कोसिस कि पर महिला का यही कहना था कि प्रेमी के साथ ही जाऊंगी।
महिला का व्यान सुनने के बाद अधिकारी ने महिला को स्वतंत्र रूप से कहीं भी जाने के आदेश दिए। महिला प्रेमी के साथ चली गई। पति का कहने है कि प्रेमी मनीष व् उसकी पत्नी के बीच 4 साल से नाजायज सम्बन्ध चल रहे थे।
हिन्दू रीति रिवाज और हिन्दू परम्रपराओ ने हमेशा हमारे विदेशी महमानो का दिल जीता है। वह हमारी संस्कृति से इस कदर प्रभावित होते है भारतीय ढंग में दाल जाते है। शनिवार को भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों से प्रभावित होकर स्विट्जरलैंड से आए प्रेमी युगल ने भगवान श्रीकृष्ण की नगरी वृंदावन में शादी कर ली । यहां स्थित एक मंदिर में विदेशी जोड़े ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि के सात फेरे लिए साथ ही बरातियों को दोना-पत्तल में भारतीय परंपरा के अनुसार भोज कराया।
स्विट्जरलैंड के रेफियाल उर्फ रामानंद राय अपनी प्रेमिका कल्याणी के साथ दो माह से वृंदावन में रह रहे हैं। कल्याणी भी स्विट्जरलैंड की रहने वाली हैं। रेफियाल ने बताया कि वो कई बार भारत आ चुके हैं। यहां के आदर सत्कार और हिन्दू रीतिरिवाज से वह काफी प्रभावित है।उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय परम्पराओ से गहरा लगाव है ।उन्होंने बताया एक बार उन्होंने विवाह समारोह में भाग लेने का अवसर मिला, जिससे वो काफी प्रभावित हुए। इसके बाद रेफियाल ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी करने का फैसला लिया। उन्होंने कल्याणी के सामने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने का प्रस्ताव रखा। वो तैयार हो गईं। शादी में दोनों है पक्छो में परिवार बाले भी शामिल हुए ।सभी भारतीय हिन्दू परम्पराओ से काफी प्रभाबित है ।शादी के बाद बारातियो को पत्तल में भोजन कराया गया ।
क्लिक और लाइक के नाम पर 10 हजार लोगों से एक हजार करोड़ की धोखाधड़ी करने बाले गाजियाबाद की पेवे आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक वरुण गुप्ता और मुख्य सहयोगी अमित सक्सेना को सिकंदरा पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने गिरफ्तार कर लिया। इनका जालसजी का साम्राज्य छह राज्यों में फैला था। इस कंपनी ने लगभग 10 हजार लोगो से क्लिक और लाइक के नाम पर फसाया था ।
ख़ुफ़िया जानकारी पर पुलिस ने वरुण को लखनऊ और अमित को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। कंपनी मालिक और उसके सहयोगी ने लोगों को सोशल साइट पर क्लिक और लाइक कराने के नाम पर रकम देने का झांसा दिया था। यूजर आईडी देने के लिए रकम जमा कराई गईऔर फरार हो गए। पकडे जाने के बाद भी रकम बरामद नहीं हो सकी है।
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने शनिवार को बताया कि सिकंदरा निवासी यशपाल सिंह ने पुलिस को धोखा धड़ी की सुचना दी थी। उन्होंने कंपनी से तीन यूजर आईडी अपने नाम पर ली थीं। 11 आईडी रिश्तेदारों के नाम पर थीं। इसके लिए 13.80 लाख रुपये कंपनी के खाते में जमा कराए थे। मगर, कुछ समय बाद कंपनी का आफिस बंद हो गया और कंपनी मालिक उनके पैसे लेकर फरार हो गया।
यशपाल ने वर्ष 2017 में कंपनी के डायरेक्टर अमन शर्मा और वरुण गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। गिरफ्तार आरोपी कंपनी मालिक गाजियाबाद निवासी वरुण गुप्ता और अमन शर्मा ने वर्ष 2016 में पेवे आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोली थी। गाजियाबाद स्थित पेसिफिक बिजनेस पार्क में इसका आफिस था। अमित मुख्य सहयोगी के रूप में काम करता था।
आईडी लेने बालो को प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट होता था। कंपनी से दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा राज्य के 10 हजार से अधिक लोग जुड़ गए शुरू बात में इन्होने लोगो की रकम के बदले भुगतान भी किया।
शुक्रवार की शाम बकरी चराकर लौट रही दो युवतियों को तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी । साथ के चरवाहों ने युवतियों के घर बालो को सुचना दी। पुलिस ने बताया कि शाम पांच बजे एक्सप्रेसवे पर बलदेव के गांव गढ़सौली के पास कार की टक्कर से दो किशोरियों की मौत हो गई। दोनों किशोरियां बकरी चराने के लिए एक्सप्रेस की तरफ गई थीं। सूचना मिलते ही वलदेव चौक पुलिस मोके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है । दोनों युवतियों के शव कब्जे में लिए।
मथुरा के पास गांव गढ़सौली थाना बलदेव के निवासी हरिओम की 13 साल की बेटी पूनम और महेंद्र सिंह की 16 साल की बेटी किरन शुक्रवार को बकरी चराने के लिए एक्सप्रेसवे के पास गई थीं। दोनों की एक्सप्रेसवे पर सड़क किनारे आकर बैठ गईं। तभी शाम के पांच बजे तेजी से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी । और युवतियों कि मोके पर ही मौत हो गई । मौके पर ही दोनों की मौत की खबर पर ग्रामीण दौड़ पड़े। पुलिस ने दोनों किशोरियों के शव को कब्जे में लेकर, कार चालक और कार को पकड़ लिया।कार चालक उदयवीर पुत्र नाथूराम निवासी 100 ए न्यू सुरक्षा बिहार आगरा का रहने बाला है ।