All publications of खबरी वाणी . Sultānpur , India
पुलिस व प्रशासनिक टीमों ने संक्रमित गांव का लिया जायजा।
(भूपेंद्र सिंह)
सुलतानपर--
एसडीएम जयसिंहपुर व सीओ ने शनिवार को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर अचली गांव का निरीक्षण किया। हाल ही में मुंबई से चलकर गांव पहुंचे पदारथपुर निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। शनिवार को संक्रमित क्षेत्र का उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार व क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह ने जायजा लिया। बताते चलें करीब 60 परिवार वाले इस मजरे को 5 बैरियर लगाकर सील कर दिया गया है। फायर सर्विस की मदद से संक्रमित क्षेत्र में सेनेटाइजेशन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। संक्रमित क्षेत्र के व्यक्तियों को गांव के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। लोगों की निगरानी के लिए पुलिस की टीमें लगातार गांव में गश्त कर रही हैं। एसडीएम ने सभी लोगों से घरों में सुरक्षित रहकर इस महामारी से निपटने की अपील की है। उन्होंने बताया कि दैनिक आपूर्ति के लिए आवश्यकता अनुरूप दुकानदारों को पास निर्गत कर जरूरत की सामाग्री उपलब्ध कराई जाएगी। वही सीओ ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
67वें दिन भी जारी है पूर्वमंत्री बिनोद सिंह का सेवाभाव
विकास भवन में प्रवासियों की फीडिंग कर रहे कर्मियो एवं क्वारेन्टीन सेंटरों पर करीब दर्जन भर लोगों को दिए मास्क,साबुन एवं सेनेटाइजर।
पूर्व मंत्री के सहयोगी राजेश पांडेय द्वारा करीब1200 मास्क एवं 100 सेनेटाइजर का किया गया वितरण
( भूपेंद्र सिंह)
सुलतानपुर--
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री सुनील बंसल के निर्देश और भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आर.ए. वर्मा की देखरेख में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का अभियान शनिवार को 67वें दिन जारी रहा।उनके सहयोगी राजेश पांडेय द्वारा नगर के आसपास के क्वारेन्टीन सेंटर पर तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा के लिये मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया।विकास भवन कार्यालय में प्रवासियों की डेटा फीडिंग में लगे 40 कर्मचारियों के लिये एनआईसी में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल, नगर के पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कालेज क्वारेन्टीन सेंटर पर राजस्व निरीक्षक पीयूष सिंह, अमहट स्थित केंद्रीय विद्यालय क्वारेन्टीन सेंटर पर लम्भुआ तहसीलदार जितेन्द्र गौतम, रेलवे स्टेशन पर प्रवासी लोगों की सेवा में ड्यूटी कर रहे कमर्चारियों के लिये रजिस्ट्रार कानूनगो राम खेलावन,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण द्विवेदी, कटरा चुग्घूपुर के भरत मिश्रा, टेढुई स्थित टाइनी टॉट्स पब्लिक स्कूल क्वारेन्टीन सेंटर पर बल्दीराय तहसील के प्रभारी कानूनगो महेंद्र प्रताप सिंह, अंगनाकोल स्थित तबिश पब्लिक क्वारेन्टीन सेंटर पर कादीपुर नायब तहसीलदार शालिनी सिंह, KNIMT फरीदीपुर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर के लिये जयसिंहपुर तहसीलदार शैलेन्द्र चौधरी सहित करीब दर्जन भर लोगों को मास्क सेनेटाइजर उपलब्ध करवाया गया। पूर्व मंत्री एवं उनके सहयोगी राजेश पांडेय का मानना है कि मुसीबत के समय ड्यूटी निभा रहे इन कर्मचारियों/वारियर्स को कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा है ।लिहाजा सुरक्षा के तौर पर उन्हें मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग बेहद जरूरी है।वहीं भाजपा नेता विनोद सिंह ने कहा कि प्रवासी लोगों की ड्यूटी में लगे कर्मचारी सतर्क होकर अपनी ड्यूटी करें। उन्होंने कहा कि जो भी प्रवासी लोग आ रहे हैं उनसे सोशल डिस्टेंसिंग जरूर रखे। मास्क हमेशा लगाए रहे और समय समय पर साबुन से या सेनेटाइजर से हाथों को अच्छे तरीके से साफ करें।उन्होंने कहा कि मुसीबत की घड़ी में आप लोगों द्वारा की जा रही सेवा पूरा देश देख रहा है।
शनिवार तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश,बिद्युत सप्लाई हुई बाधित
कई दिनों से पड़ रही गर्मी से मिली राह
त
शनिवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के सुलतानपर जिले में अचानक मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला। शाम साढ़े छः बजे के करीब अचानक मौसम में हुए बदलाव से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।।तेज आंधी,तूफान के साथ सभी जिले के सभी इलाकों में तेज आंधी के साथ वारिश शुरू हो गयी है।वही आंधी पानी के चलते अधिकांश इलाको में विजली की सप्लाई भी बाधित हो गयी है।वही कादीपुर तहसील क्षेत्र के इलाकों, सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगो को आंधी वारिश में कुछ परेशानी जरूर हुई बहरहाल बीते कई दिनों से जनपद में पड़ रही बेतहाशा गर्मी से जिले वासियों ने राहत की सांस ली है। वही जनहित में जिलाधिकारी सी इंदुमती ने लोगों को अवगत कराया है कि अगले 22 घंटों के दौरान जनपद में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने ,आकाशीय विद्युत की चमक एवं बादलों की गरज के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है जिसके दृष्टिगत मानव जीवन की सुरक्षा हेतु जनपद वासियों से अपील है कि अपने परिवार के साथ अपने घरों में सुरक्षित रहें| इस दौरान जर्जर भवनों अथवा टीन सेट की छतों के नीचे न जाएं|।