All publications of WORLD NEWS INDIA . लखनऊ , भारत
डाक बंगले की दुर्दशा को ले कर युवाओं ने किया प्रदर्शन
धानेपुर : गोंडा
मुजेहना ब्लॉक मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर धानेपुर बाज़ार में थाना परिसर से बिलकुल सटा हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने स्थित लोक निर्माण विभाग की जर्जर स्थिति को ले कर क्षेत्र के युवाओं ने डाक बंगले के सामने खड़े को कर प्रदर्शन किया !
युवा समाज सेवी बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया की लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के चलते बाज़ार के बीच स्थित इस डाक बंगले की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, घनी आबादी के बीच ये डाक बंगला जंगल का रूप ले चुका है, वाल बाउंडरी ढह चुकी है दीवाल की ईंटे गायब हैं, विगत बीस सालों से यहां तैनात चौकीदार मुफ़्त में तनख्वाह ले रहे हैं उन्हें इसकी दयनीय स्थिति से कोई लेना देना नही है, स्थानीय दुकानदारों द्वारा डाक बंगले के सामने कचरा जमा किया जाता है जिससे स्वास्थ्य केंद्र अथवा थाने की स्वच्छता प्रभावित होने के साथ क्षेत्र में गन्दगी पसरी रहती है !
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है की डाक बंगले की ब्यवस्था में सुधार ला कर सार्वजिनक प्रयोग के लिए उपयुक्त बनाया जाना चाहिए, भारत सरकार देश में स्वच्छता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता फैला रही है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में ये डाक बंगला गन्दगी का केंद्र बना हुआ है।
सभी ने एक जुट हो कर डाक बंगले का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है, प्रदर्शन में सी.पी तिवारी संदीपन मिश्रा आशीष सोनी शिवम सोनी रविन्द्र मिश्रा सरोज आजाद विनोद कुमार आलोक अंग्रेज राजेन्द्र सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे ।
विधायक ने मन्दिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यालय का किया उद्घाटन :
धानेपुर : गोंडा
अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण के लिए निधि समर्पण हेतु आज मुजेहना विकास खंड अंतर्गत नगर पंचायत धानेपुर में कार्यालय का उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया द्वारा किया गया, कार्यक्रम में पूजा अर्चना के बाद मुख्यथिति का सम्बोधन हुआ, निधि समर्पण कार्यक्रम में जय प्रकाश दूबे उर्फ जे.पी भैया ने 11000 रूपये की धनराशि निर्माण निधि को भेंट की, युवा नेता दीपक यादव ने भी ग्यारह हजार रूपये राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को दान किया, कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के खंड संचालक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि निर्माण के लिए निधि समर्पण का कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलाया जाएगा उसके बाद गांव-गांव में जाकर 10 रूपये से लेकर इच्छित धनराशि निधि में जमा करने की ब्यवस्था प्रदान की जायेगी !
मेहनवन विधायक की उपस्थिति में कई अन्य दान दाताओं ने भी मन्दिर निर्माण निधि में कोष जमा किया, इस कार्यक्रम में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैया, जिला पंचायत पद प्रत्याशी किसान मजदूर नेता जय प्रकाश दूबे उर्फ जे.पी भैया, दीपक यादव, चंद्र प्रकाश शुक्ला, अंगद वर्मा, प्रमोद पांडेय, अरुण मिश्रा, अरुण कुमार त्रिपाठी, अभियान प्रमुख तिलक धर दुबे सहित संघ व भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जे.पी भैया ने बताया कि विहिप नेता व मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के प्रमुख तिलकधर दूबे के अनुसार तय कार्यक्रम को पूरे मनोयोग से चलाया जाएगा तथा गांव-गांव बाइक रैली निकालकर राम मंदिर निर्माण में सभी लोगों से उनकी इच्छा शक्ति के अनुसार सहयोग की अपील की जाएगी, उन्होंने कहा कि हमारी टीम भगवान राम के कार्य हेतु विश्व हिन्दू परिषद अथवा संघ के कार्यकर्ता मिलकर ऐतिहासि सहयोग प्रदान करेंगे है इसके लिए सभी राम भक्तो ने अपनी कमर कस ली है।
आश्रय केंद्र में नही मिल रहा शरण पशुओं ने पावर हाउस में डाला डेरा !
धानेपुर : गोंडा
सरकार छुट्टा पशुओं को संरक्षण देने के लिए आश्रय केंद्रों पर हर महीने करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है इसके बावजूद भी क्षेत्र में आश्रय केंद्र से अधिक मवेशी सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे हैं, मुज़ेहना ब्लॉक क्षेत्र में बनी प्रदेश की मॉडल गौ शाला में छुट्टा मवेशियों को शरण ना मिलने की वजह से मवेशियों ने पावर हॉउस को अपना बसेरा बना लिया है, शाम होते ही ये पशुओ अपना पेट भरने के लिए आस पास के खेतों में अपना तांडव शुरू कर देते है, इन छुट्टा पशुओं से ग्राम सिंहपुर बेलहरी, जोतिया, सरजू पुरवा, लालक पुरवा, सहित इर्द गिर्द के किसान अपनी फसलें बचाने के लिए रात भर जागने को मजबूर हैं !
ऐसे में ये बड़ा सवाल है की अगर किसानों को इन पशुओं की वजह से उतपन्न संकट से बचाया नही जा सकता तो फिर आश्रय केंद्र पर करोणों रूपये खर्च करने का आशय क्या है, इस परिस्थिति में यह कहा जाना अतिशयोक्ति नही होगी की जिला व स्थानीय प्रशासन छुट्टा मवेशियों से किसान की फसलें बचाने में बड़ी लापरवाही करता नज़र आ रहा है।
अधिकारी का ड्राइबर होने का धौंस दिखा कर किया जा रहा उत्पीड़न, डी.एम से की शिकायत
मनकापुर : गोंडा
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हलईडीह ,मछली गांव नानकार, में विगत माह से दो पक्षों के बीच नाली का पानी निकालने को ले कर विवाद चल रहा है।
गाँव के ही कल्पनाथ शुक्ल जो की खण्ड विकास अधिकारी बेलसर के वाहन चालक हैं वे अपने घर का पानी खड़ंजे को पार करके राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल के घर के सामने गिराने की जिद पर अड़े हुए हैं, जिसके चलते दोनों पक्षों में कई बार तीखी नोकझोंक भी हो चुकी है राजेन्द्र के विपक्षी कल्पनाथ नाली के इस प्रकरण को एस.डी.एम न्यायलय तक भी ले जा चुके हैं। किन्तु न्यायलय से कोई निर्णय आये इससे पहले ही लेखपाल अतिकुर्रहमान और कानूनगो ज्ञानचन्द्र भारती कल्पनाथ के दबाव में आकर राजेन्द्र के घर के सामने से नाली ले जाने में मनबढ़ चालक का साथ देते दिखाई दे रहे हैं। बताते चलें की विपक्षीगण कल्पनाथ गंगा प्रसाद श्याम बाबू द्वारा जबरन विवाद किये जाने के पीछे की सच्चाई ये है की उन्हें नाली का पानी ले जाने से अधिक राजेन्द्र के घर के सामने पड़ रही आबादी की जमीन अखर रही है इसी बात की खुन्नस में उपरोक्त लोग खड़ंजे को पार करके अपने घर का पानी बहाना चाहते हैं ! जबकि न्याय संगत है की आबादी की भूमि जिसके सहन दरवाजे पर अथवा हद में होती है उस पर रहन सहन का अधिकार उसी का होता है।
किन्तु यहां न्यायोचित निर्णय देने के बजाय लेखपाल, कानूनगो और पुलिस खड़ंजे को पार करके आबादी की भूमि पर नाली निकाषी के लिए अधिक रूचि लेते दिखाई दे रहे हैं, इस विवाद के चलते राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कराया जा रहा भवन का निर्माण कार्य भी रुकवा दिया गया है जिसकी वजह से राजेन्द्र का परिवार ठण्ड में पन्नी तान कर रहने को मजबूर हैं उधर लगातार मनबढ़ चालक द्वारा धमकियां दी जा रही हैं उनका कहना है की अगर नाली का पानी नही निकलने दिया जाएगा तो मकान बनने नही दूंगा अधिकारी मेरी मुट्ठी में हैं जो चाहूँगा वही होगा !
वाहन चालक कल्पनाथ की दबंगई से तंग परिवार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है।
बैनामे के बाद खाली नही हो रहा मकान, बे असर साबित हो रही थाने पर शिकायत
धानेपुर : गोंडा
क्षेत्र के प्रसिद्द दवा ब्यवसायी स्व. काली प्रसाद कसौधन पुत्र सुशील कसौधन द्वारा वर्ष 2019 में चौक बाजार स्थित शिव कुमार, ओम प्रकाश, जगदम्बा प्रसाद, पुत्रगण स्व.बजरँगी लाल का मकान बैनामा लिया गया था !
स्व.बजरँगी लाल की इस सम्पत्ति के कुल पांच हिस्सेदार थे जिनमे से उक्त तीन लोग सुशील कसौधन को अपने हिस्से का मकान बैनामा कर चुके थे, शेष दो हिस्सेदार मालती व स्वामी नाथ ने भी 2020 में सुशील कसौधन को घर बैनामा कर दिया था, बैनामा कर्ताओं द्वारा फौरी तौर पर मकान खाली करने के लिए वक्त माँगा गया जिस पर सुशील ने मोहलत दी थी किन्तु अब दिया गया वक्त बीत जाने के बाद उन लोगो के मन में लालच पैदा हो गया है मकान खाली करने के बदले पैसे की मांग की जा रही है !
मकान के खरीददार सुशील कसौधन ने बताया की मकान खाली करने की बात पर गाली गलौज की जाती है, उक्त लोगों से मकान खाली कराने के लिए 25 दिसम्बर को थाने पर शिकायती पत्र दिया जा चुका किन्तु अब तक मकान खाली नही कराया गया है, इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष गोरख नाथ सरोज ने बताया बिक्रेता कई हैं, सभी से पूछताछ कर कार्यवाही की जायेगी !
प्रदेश की प्रथम मॉडल गौ आश्रय केंद्र रुद्रगढ़ नौसी में हिन्दू युवा वाहिनी ने लगाई चौपाल :
मुज़ेहना : गोंडा
जिले की पहली मॉडल गौ आश्रय केंद्र रूद्रगढ़ नौसी में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कान्त पाण्डेय की अध्यक्षता में चौपाल लगाई गयी जिसमे आश्रय केंद्र में रहने वाले मवेशियों की बेहतर खान पान की ब्यवस्था के लिए स्थानीय लोगो से सहयोग बनाये रखने की अपील की गयी श्री पाण्डेय ने संघठन के समस्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया है की सप्ताह में एक बार आश्रय केंद्र का निरीक्षण कर यहां की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा संघठन के द्वारा समस्या का निदान कराने का प्रयास अवश्य करेंगे, चौपाल में उपस्थित क्षेत्र वासियों से उन्होंने अपील की है की अपने जन्म दिन पर अथवा त्योहारों पर गौ माता की सेवा करें इनकी सेवा से जीवन में सुख शान्ति तो आएगी ही साथ ये आश्रय केंद्र एक धाम के रूप में स्थापित हो जाएगा, धर्म की रक्षा के लिए गौ रक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके लिए सामाजिक सहयोग ज़रूरी है मौके पर तमाम क्षेत्र वासियों के साथ संघठन के जिला संयोजक पंकज सिंह दान सिंह बृजेश द्विवेदी सी पी तिवारी सरोज आजाद गोपाल यादव कृष्णा यादव आशीष सोनी राम नरेश गुप्ता हेमंत सिंह संजय दूबे अनुपम शुक्ला उमाशंकर तिवारी सहित थाना अध्यक्ष गोरख नाथ सरोज एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
प्रभारी निरीक्षक ने मिशन शक्ति को ले कर चलाया जागरूकता अभियान
इटियाथोक : गोंडा
इटियाथोक में स्थित श्री राम तीर्थ मिश्र स्मारक महाविद्यालय में शनिवार को थाना प्रभारी संजय कुमार दुबे के अगुवाई में एंटी रोमियो टीम कोतवाली इटियाथोक द्वारा मिशन शक्ति के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए गए। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 102, 108, 112, 181, 1076, 1090, 1098 आदि के बारे में उनको विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे, एंटी रोमियो टीम प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, एंटी रोमियो टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल वेदप्रकाश, आरक्षी रवीश कुमार, आरक्षी जितेंद्र कश्यप, आरक्षी शैलेंद्र सिंह, महिला आरक्षी सुमति मिश्रा, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह, महिला आरक्षी शीमा यादव, महिला आरक्षी किरण भारती, महिला आरक्षी किरण चौहान, महिला आरक्षी साधना सिंह, महिला आरक्षी सुनीता भारती आदि लोग मौजूद रहे।
नगर पंचायत का दर्जा पाने के बाद प्रधानों में मायूसी, चेयरमैन पद की होने लगी दावेदारी !
मुजेहना : गोंडा
विधान सभा मेहनवन का हृदय कहा जाने वाला कस्बा धानेपुर जिसे नगर पंचायत में शामिल करने का रास्ता शासन ने साफ़ कर दिया है ! विगत दिनों शासन से आदेश जारी होने के बाद जहां एक तरफ कस्बा वासियों में ख़ुशी छाई रही तो वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल किये गए ग्राम पंचायतों के प्रधानों की मायूसी साफ़ तौर पर देखी जा रही !
प्रधानी के चुनाव से पहले होने वाली गतिविधियाँ थमने के बाद अब क्षेत्र में चेयरमैन एवं सभासदी की दावेदारी के लिए लोग ताल ठोकतें नज़र आ रहे हैं !
सोशल मिडिया पर पोस्टर बैनर की होड़ मच गयी है, तमाम ऐसे लोग जो कई बार प्रधानी के चुनाव में हार जीत का सामना कर चुके हैं उनके साथ कई युवा चेहरे भी चेयरमैन और सभासदी की दावेदारी का पोस्टर जारी करते नज़र आने लगे हैं !
हालांकि अभी जिला प्रशासन ने चुनाव सम्बन्धी को कोई गाइड लाइन जारी नही की है किन्तु कयास लगाया जा रहा है की अल्प समय के लिए प्रधानी का चुनाव हो सकता है, ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होने वाले चुनाव की तैयारी की जायेगी किन्तु अभी से राजनैतिक गलियारे में मची हलचल लोगों को रोमांचित कर रही है।
पुलिस ने दिखाई तत्परता गम्भीर रूप से घायल माँ बेटे को पहुंचाया अस्पताल :
धानेपुर : गोंडा
कोहरे में धुंध की वजह से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए जिस तरह धानेपुर पुलिस पूरी सक्रियता से कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय है, बीते दो दिन पुर्व दूधिया शीत लहर की वजह से जब वाहनों का चलना मुश्किल हो गया था ऐसे में गोंडा उतरौला मार्ग जो की अति व्यस्त मार्ग है उस पर दुर्घटना होने की प्रबल संभावना को ध्यान में रखते हुए रात के समय पुलिस ने कई स्थानों पर वाहनों को रोक कर एक साथ पंक्ति बना कर सतर्कता पूर्वक यातायात को सुरक्षित बनाया और लोग अपने गन्तव्य तक सकुशल पहुंच सके !
इसी तत्परता और सक्रियता की वजह से बीती रात को एक युवक जो की गोंडा से अपनी माँ के साथ चल कर धानेपुर की तरफ आ रहा था रास्ते में सोहिला झील के पास एक नील गया से टकरा कर गम्भीर रूप से चोटिल हो गया इसी दौरान पेट्रोलिंग कर बग्गी रोड से वापिस आ रहे थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंच गयी आरक्षी दयानन्द सिंह, मुक्तेश्वर यादव, कन्हैया लाल, चालक आनन्द पाण्डेय ने स्थिति को सम्हाला और बाइक चालक राजू कौशल और उनकी माँ प्रभादेवी जो की माधवगंज हनुमान नगर के निवासी हैं उन्हें तत्काल अपने सरकारी वाहन से हॉस्पिटल पहुंचा कर परिवारीजनो को सूचित किया, थाना अध्यक्ष और उनकी टीम की सक्रियता की लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
आवास के बदले, धनउगाही न होने से वंचित परिवारों से मिले बी.डी.ओ, खबर का असर
मुजेहना : धानेपुर
विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेसहूपुर में ग्राम प्रधान सिकरेटरी द्वारा आवास के बदले धनउगाही न कर पाने के कारण आवास से वंचित परिवारों की खबर प्रमुखता से चलाये जाने के बाद खण्ड विकास अधिकारी शेर बहादुर ने गाँव पहुंच कर उन सभी परिवारों की वास्तविकता का जायजा लिया, जिन्होंने आवास के बदले बीस हजार रूपये मांगे जाने का आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में मुख्यविकास अधिकारी से लिखित शिकायत की थी, जिसमे कहा गया था की यदि आवास देने दिलाये जाने की कार्यवाही नही हुयी तो वंचित परिवार द्वारा मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा !
जिस पर गम्भीरता दिखाते हुए खण्ड विकास अधिकार ने मिट्टी के घर में रहने वाले लोगों का नाम क्यों कटा इसकी जानकारी सिकरेटरी से लेनी चाही तो उन्होंने बी.डी.ओ को भ्रमित करने की कोशिश की स्थिति को भांपते हुए उन्होंने आवास की सूची में छूटे पात्र परिवारों को आवास दिलाने का आश्वासन देते हुए आवश्यक लिखा पढ़ी की है, उन्होंने कहा है सप्ताह के भीतर ही वंचित परिवारों को आवास प्रदान किये जाने की पूरी कोशिश की जायेगी !