Local Sasarām news, India
आज करगहर प्रखण्ड में श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का उदघाटन समारोह में श्रध्येय RSS शरीरिक प्रमुख (बिहार और झारखंड क्षेत्र) माननीय श्रीं मनोज जी, रोहतास विभाग प्रचारक श्री सुरेन्द्र कुमार जी, खंड कार्यवाह और अभियान प्रमुख , बहुत सारे गण्यमान्य तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष पटेल जी, मंडल अध्यक्ष श्री शशि कांत पांडेय जी, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री अनूप पांडेय , विधानसभा संयोजक (IT & SM) श्री अखिलेश सिंह, जयप्रकाश कुमार, ज्योति प्रकाश तथा रामभक्तों के बीच रहने का मौका मिला
नेहरू युवा केंद्र रोहतास के तत्वावधान में नवयुवक विकास संगठन निमडिहरा के बैनर तले संविधान दिवस का आयोजन केन्द्रीय प्राइवेट विद्यालय करगहर के प्रांगण में आयोजित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र रोहतास के तत्वावधान में नवयुवक विकास संगठन निमडिहरा के बैनर तले संविधान दिवस का आयोजन केन्द्रीय प्राइवेट विद्यालय करगहर के प्रांगण में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण सिंह (प्रखंड स्वच्छता समन्वयक)करगहर ने द्विप प्रज्वलित किया।उन्होंने कहा कि देश के संविधान सर्वोपरि है और इसका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है,युवाओं को संविधान की उद्येशिका का शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुपम कुमार पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सह प्रशिक्षक करगहर,तथा संचालन बच्चा सिंह ने की।मौके पर अखिलेश कुमार,अतुल कुमार भट्ट,अनुज सिन्हा,अनुप पान्डे,आलोक नाथ तिवारी,धिरज कुमार,अनिल कुमार सिंह, संतोष गुप्ता सहित कई अन्य युवा, युवतियों का सहभागिता रहा।
आखिर-आखिर तक जेडीयू-बीजेपी में फंसा रहा सीटों को लेकर पेंच, कल गठबंधन का होगा औपचारिक एलान
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर जेडीयू और बीजेपी के बीच आखिर-आखिर तक पेंच फंसा रहा. सीटों की संख्या तो तय हो गयी थी लेकिन लगभग एक दर्जन सीटों पर दावेदारी को लेकर दोनों पार्टियों के बीच अब तक सहमति नहीं बन पायी है. हालांकि बीजेपी ने दावा किया है कि कल एनडीए के सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान हो जायेगा.
दोनों पार्टियों के बीच कई सीटों पर विवाद
दरअसल बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों की संख्या दो दिन पहले ही तय हो गयी थी. 122-121 का फार्मूला तय हो गया था. लेकिन कौन सी सीट किसके पास जायेगी इसको लेकर पूरी सहमति नहीं बन पायी थी. जानकार सूत्र बता रहे हैं कि एक दर्जन से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जिन पर दोनों पार्टियों ने अपना दावा ठोंक रखा है.
कल हो सकता है औपचारिक एलान
उधर बीजेपी ने कहा है कि कल तक सारा मामला सुलझा लिया जायेगा और कल ही साझा प्रेस कांफ्रेंस कर गठबंधन का औपचारिक एलान कर दिया जायेगा. बीजेपी नेता और राज्य सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिग की प्रक्रिया पूरी होने पर है. कल दोनों पार्टियों के नेता साथ बैठकर गठबंधन का औपचारिक एलान कर देंगे.
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को भी दोनो पार्टियों के नेताओं के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लगातार बात होती रही. देर शाम तक कुछ सीटों पर बात बनीं लेकिन कई सीट ऐसी है जिस पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है. लिहाजा अब तक मामला फंसा हुआ था.
सोमवार की सुबह से ही जेडीयू ने पहले चरण के चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों के अपने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया था. उधर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को फोन पर नामांकन के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. लेकिन पहले चरण की आधे दर्जन से ज्यादा सीट ऐसी थी जिस पर न जेडीयू ने सिंबल दिया और ना ही बीजेपी ने किसी को नामांकन की तैयारी करने कहा. वे ऐसी सीटें है जिन पर अभी तक विवाद बना हुआ है. हालांकि सोमवार की शाम तक आधा दर्जन सीट पर सहमति बन गयी.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का आज ऐलान हो गया।
बिहार राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव (वर्ष 2020) 28 अक्टूबर से बिहार में तीन चरणों में होंगे चुनाव
पहला चरण -28 अक्टूबर - 71 सीटें
दूसरा चरण - 3 नवंबर -94 सीटें
तीसरा चरण- 7 नवंबर - 78 सीटों पर मतदान
मतगणना - 10 नवंबर
पहले चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव- भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे
दूसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : उत्तर बिहार के जिलों मुजफ्फरपुर, सीतामढी, शिवहर, पश्चिमी चंपाण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में 3 नवम्बर को चुनाव होंगे.
तीसरे चरण में इन जिलों में होंगे चुनाव : बोधगया सहित 7 जिले जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे. पटना सहित बक्सर, सारण, भोजपुर, नालंदा, गोपालगंज और सीवान में 7 नवम्बर को चुनाव होंगे.
भारतीय जनता पार्टी (बिहार प्रदेश), आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का एक दिवसीय वर्चुअल बैठक हुआ
जिसमें आगामी चुनाव को लेकर बात हुई जिसमें मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉक्टर संजय जयसवाल जी ने बताया कि कैसे लोगों को अपने प्रति आकर्षित करना है और साथ में यह भी बताएं कि जो अपने हैं उनको नहीं आकर्षित करना है वह तो वह जो अपने हैं सब अपने हैं ही जो अपने नहीं है उनको अपने साथ आकर्षित करना है और जो बीच में है उनको भी अपने साथ आकर्षित करना है और आगामी चुनाव को लेकर सभी लोग ने अपनी अपनी बात रखी
जिसमे मुख्य अतिथि - बिहार प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ संजय जायसवाल जी
आईटी एवं सोशल मीडिया राष्ट्रीय
संयोजक - माननीय श्री अमित मालवीय जी
केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री रविशंकर प्रसाद जी,
रोहतास जिला सन्योयक अभिषेक सिंह,करगहर बिघन्सभा सन्योयक अखिलेश सिंह, करगहर मांडल सन्योयक अनुज सिन्हा,करगहर पंचयात सह प्रभारी it or sm सह मंडल उपाध्यक्ष अनुप पांडेय और अन्य सभी जिले के मंत्रि गण उपस्थित रहे।
बिहार भाजपा युवा मोर्चा द्वारा रोहतास जिला के करगहर वीधानसाभा में डिजिटल माध्यमों से आगामी चुनाव और आत्मनिर्भर भारत को लेकर युवा जन संवाद किया गया