Local Raipur news, India
रायपुर में कोरोना / विदेशी मेडिकल छात्र, पुलिसकर्मी और डॉक्टर सहित 12 पॉजिटिव, जिले में एक्टिव केस हुए 210
रायपुर. छत्तीसगढ़ में काेरोना संक्रमण का नया हॉट स्पॉट बन चुके रायपुर में सोमवार को फिर 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो विदेशी मेडिकल छात्र सहित पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 210 हो गई है। जो कि पूरे प्रदेश का करीब 33 फीसदी है। इसमें आम लोगों के साथ ही पुलिसकर्मी, डाॅक्टर, छात्र और रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं अब तक दो मरीजों की मौत हो चुकी है।
रायपुर में सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे तक कोरोना संक्रमण के मिले नए मामलों में एक नेचुरोपैथी डॉक्टर, पुराने पुलिस मुख्यालय के दो कांस्टेबल, दो विदेशी मेडिकल छात्र और एक सफाईकर्मी बताए जा रहे हैं। इनपमें एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली है। लाभांडी स्वास्थ्य केंद्र के दो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की हैप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3219 मामले मिले
प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 3219 मामले मिल चुके हैं। वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 627 हो गई है। हालांकि इनमें से 2578 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं रायपुर में अब तक 439 पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरी ओर सूरजपुर जिला सोमवार को काेरोना मुक्त हो गया। तीन मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये तीनों बच्चे हैं।
।
सरकार की नीतियों पर राहुल गांधी / कांग्रेस नेता ने कहा- कोरोना, नोटबंदी, जीएसटी की नाकामी हार्वर्ड के लिए केस स्टडी; भाजपा का तंज- राहुल उस राजवंश से, जहां कमेटी नहीं कमीशन हावी
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए तो भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के रवैए को देश का मनोबल तोड़ने वाला बताया।राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी के मामलों में सरकार की नाकामियां भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लिए केस स्टडी होंगी। इससे पहले वे कई बार लॉकडाउन की स्ट्रैटजी को फेल बता चुके हैं।
राहुल ने लॉकडाउन के शुरुआती दिनों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वीडियो शेयर किया है। मोदी ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया था, लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई 21 दिन चलेगी। राहुल ने इस पर कटाक्ष करते हुए दिखाया है कि हर दिन कोरोना के केस कैसे बढ़ते रहे और दुनिया में भारत कितने नंबर पर पहुंच गया।
Future HBS case studies on failure:
1. Covid19.
2. Demonetisation.
3. GST implementation. pic.twitter.com/fkzJ3BlLH4
लॉक-डाउन 4 पर होगी अब और सख्ती,होम क्वारेंटाईन,SPO समेत विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा,,,
बिलासपुर// लोकडाउन -4 एवं कोरोना संक्रमण सम्बन्धी समसामयिक परिस्थितियों के मद्देनजर बिलासपुर पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस लाइन बिलासागुड़ी हाल में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर होम कोरेण्टाइन की निगरानी ,एसपीओ से संबंधी निर्देश , सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करवाने,मार्केट में व्यापारिक गतिविधियों के समय की सावधानियां पेट्रोलिंग ,ट्रैफिक की कार्यवाहियां आदि के संबंध में निर्देशित कर प्रवासी मज़दूरों के आने के पश्चात उत्पन्न परिस्थितियों में पुलिस के द्वारा की जानी वाली कार्यवाहियों की समीक्षा किया,
निरीक्षक कलीम अब कोतवाली के साथ साइबर सेल का भी सम्भालेंगे प्रभार,
बिलासपुर/--पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से 2 प्रशिक्षु डीएसपी को थाना प्रभारी का स्वतंत्र प्रभार संभालने हेतु 2 माह के लिए पदस्थ किया गया है,जिनमे प्रशिक्षु डीएसपी श्रीष्टि चंद्रकार को थाना प्रभारी बिल्हा वही प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को थाना प्रभारी रतनपुर बनाया गया है,,
40 नए मरीज:बिग कोरोना ब्रेकिंग:प्रदेश में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि..कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 3065…
रायपुर 3 जुलाई 2020 । छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बुरी खबर है,राज्य में आज 40 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 637 हो गए हैं।
आजाद चौक, किरोडीमलनगर के पास लूटपाट, जिले की सीमाएं सील, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस*
03.07.2020 के दोपहर लगभग 13.55 बजे थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत किरोड़ीमलनगर आजाद चौंक स्थित SBI के एटीएम में पैसा डालने आए कैश वैन को बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों द्वारा निशाना बनाया गया । आरोपियों द्वारा कैशवेन के ड्राइवर और गार्ड (गनमैन) को गोली मारकर मौके से करीब 13 लाख रुपए लूटकर चिराईपाली के रास्ते भूपदेवपुर की ओर भाग गए । घटना में ड्रायवर की मृत्यु हो गई है तथा घायल गार्ड (गनमैन) को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, शहर के सभी थाना/चौकी प्रभारी घटनास्थल पहुंचे । पुलिस कन्ट्रोल रूम के पाइंट से पूरे जिले की सीमाएं सील कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए नाकेबंदी कर तलाशी अभियान जारी है ।