Local Raipur news, India
SP ऑफिस में पदस्थ हेड कांस्टेबल की हार्ट
अटैक से मौत
रायपुर: एसएसपी ऑफिस में पदस्थ हेड कांस्टेबल की गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में हेड कांस्टेबल ने दम तोड़ दिया। मृतक हेड कांस्टेबल का नाम राम प्रसाद साहू है। हेड कांस्टेबल राम प्रसाद साहू एसएसपी ऑफिस के शिकायत शाखा में पदस्थ थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया था।
It all started with talking with friends last night my age is 22 and still i m finding my path where to go i was so confused what to do how to do where to start from everytime when i see my parents disappointed eyes i feel so ashamed at myself what i m doing to them they get disappointed everytime just because of me i am such a loser who never make them happy or proud but what can i do to start developing myself what things i have to stop doing i don't know..!
बारतियों से भरी पिकअप के पलटने से 4 की मौत कई अन्य घायल... पिकअप चालक फरार
अंबिकापुर :- बीती रात बारतियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई । पिकअप के पलटने से घटना स्थल पर 3 लोगो की मौत हो गई वहीं 18 वार्षीय बालिका की मौत अंबिकापुर अस्पताल में हुई हैं । वहीं कई अन्य के गंभीर रूप से घायल होनें की खबर हैं । सभी घायलों को अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना धौरपुर अंतर्गत बरडीह के ग्रामीण शादी में एक पिकअप में सवार होकर सेमरडीह गए हुई थे । बारतियों से भरी पिकअप लौटते वक़्त बरडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 पुरुष 1लड़का और 1लड़की शामील है।
पिकअप में कुल 15 लोगों के सवार होनें की खबर हैं । वहीं घटना के बाद पिकअप चालक रुद्रनारायण फरार हैं ।
घायलों को अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल मे रात करीबन 2बजे भर्ती करा गया जहाँ उनका इलाज चल रहा हैं । मामले की पुष्टि धौरपुर थाना प्रभारी ने की हैं ।