Local गोरखपुर उत्तर प्रद news, भारत
Hello my self sammy.
I am from gorakhpur,Uttar pradesh,india
Main street vendor hu.road per clothes sale kerta hu apni van se,bahut ache rate se,
Kisi bhi road per kahi bhi jaker main sale kerta hu,
tshirt Rs.200 TO 250,
jeans Rs.400 TO 600
shirt RS.250 TO 350
lower Rs.150 To 250
And many product add in future.
If you buy vegetable on road,eat food on road,so also buying my product on road.
Thanks
Whatsaap 7376002753
Interview with Dr. Seepika Jaiswal,top 10 cosmetic dermatologist in India
#skindr #dermatology #cosmetology #cosmetologist #cosmeticdermatologist #top10cosmeticdermatologist #top100doctors #india #micropigmentation #pmu #gorakhpur #lucknow #botox #lasers #fillers #aesthetics #news #skin #hairtransplant #hairfall #hair #nails #beauty #permanentmakeup #lips #microblading #drseepikajaiswal
कुशीनगर संवाददाता : आफ़ताब आलम -स्वर्ण व्यवसायी हत्याकाण्ड का खुलासा अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 16 08 2020 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र रामकोला में दिनांक 06.08.2020 को लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया था जिसकी इलाज के दौरान 04 दिन बाद मृत्यु हो गयी थी। जिसके संबंध में थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 199/2020 धारा 394/302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे। जनपद की स्वाट व थाना रामकोला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर विशुनपुरा तिराहा थानाक्षेत्र रामकोला के पास उपरोक्त घटना से संबन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को दिनांक 15.08.20 को एक अदद अवैध शस्त्र मय कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साईकिल पैशन प्रो नं0 UP 57 F 9650 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 06.08.2020 को लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के सामने मैने अपने दो अन्य साथियो 1.सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, 2.अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा निवासी छपरा (बिहार) के साथ स्वर्णकार को गोली मारकर लूट का प्रयास किये थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 204/2020 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. व मु0अ0सं0 205/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1.विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 199/2020 धारा 302/394 भादवि थाना रामकोला कुशीनगर ।
2.मु0अ0सं0 204/2020 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. थाना रामकोला कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 205/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्टथाना रामकोला कुशीनगर
*विवरण बरामदगी-*
1.एक अदद मोटरसाइकिल पैसन प्रोकाला रंग नं0 UP 57 F 9650
2.एक अदद नजायज तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण -
1.प्रभारी निरीक्षक करुणेश प्रताप सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2.स्वाट टीम प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता जनपद कुशीनगर
3.व0उ0नि0 जगमोहन राय थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4.उ0नि0 विवेकानन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5.का0 अमित कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6.का0 रणजीत यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
7.का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
8.का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
9. का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर
10.का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
11.का0 बालेन्दू पाल थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
12.का0 संदीप यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
अवैध शराब विक्रय/निष्कर्षण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(11)
थाना कोतवाली पडरौना
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त लखन सिंह पटेल पुत्र स्व0 लल्लन साकिन इन्दिरानगर थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 278/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना सेवरही
थाना सेवरही पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त राजन पुत्र बलई शाह साकिन तिवारी पट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 161/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना बरवापट्टी
थाना बरवापट्टी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त भोला कुमार पुत्र जालीम प्रसाद साकिन पाण्डेयपट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद कर मु0अ0सं0 39/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना नेबुआ नौरंगिया -
थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र रामकेवल साकिन खानूछपरा थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 206/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना पटहेरवा-
थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. सीताराम गोड पुत्र स्व0 मुखदेव गोड साकिन पुरैना कटेया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, 2. सुरेश पुत्र स्व0 भागीरथी शर्मा साकिन कोइलसवा टोला कपरधिका थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व 25 शीशी बन्टी बबली देशी शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 266/2020, 267/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. ओमप्रकाश पुत्र चिगुर्दी, 2. जीतेन्द्र पुत्र रामहरि निवासीगण भूडाडीह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10-10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 238/2020,239/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्तों 1. सुरेन्द्र प्रसाद पुत्र किशुन प्रसाद साकिन धनौजी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 2. विजय यादव पुत्र सुदामा यादव साकिन कुड़वा दिलीप नगर थाना कसया जनपद कुशीनगर, 3. तुफानी पुत्र किशुन साकिन बरवाराजापाकड़ (लक्ष्मीपुर) थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 30 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 281/2020, 282/2020, 283/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित की गिरफ्तारी –(03)
थाना कोतवाली पडरौना
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त गयासुद्दीन अंसारी पुत्र मेहरुद्दीन अंसारी साकिन केवल छपरा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 242/2020 धारा 376,323,506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तरयासुजान-
थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त नसरुद्दीन पुत्र हसमुल्लाह अंसारी साकिन सलेमगढ़ बाजार माली टोला थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 479/2020 धारा 147,148,342,353,332,186,336,435,427,504,307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कप्तानगंज
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त प्रदुम साहनी पुत्र केदार साहनी साकिन भिस्वा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 232/2020 धारा 363,366 में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 15 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में =*
1. मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान-207।
2. 107/116 जा0फौ0 में की गयी कार्यवाही-मु0-18, व्यक्ति-47
3. 110 जा0फौ0 में कार्यवाही-28
4. 34/290 भादवि में कार्यवाही-05
5. आबकारी अधि0 में की गयी कार्यवाही- मु0-11, अभि0-11, बरामदगी- 100 ली0 अवैध कच्ची शराब व 45 शीशी बन्टी बबली देशी शराब।
6. वांछित की गिरफ्तारी-04
जनपद में कुल गिरफ्तारी –(कुल-30)।
Respect Civil Rights
The detention of Binayak Sen, a respected doctor and civil rights activist, by the Chhattisgarh government is a blot on our democracy. The Chhattisgarh police arrested him a year ago under the Chhattisgarh Special Public Security Acts, 2005 on charges of aiding Maoist.
The police have charged Sen, winner of the 2008 Jonathan Mann award for global health and human rights instituted by the Global Health Council, of acting as a courier for Maoists. His appeal for bail has been turned down desnite appeals from many public OPEN APP rituals across the world, including 22 Nobel laureates. Clearly, the court and police are unwilling to consider his exemplary record as a health and civil rights activist in one of the most underdeveloped regions of the country.
The Chhattisgarh government's stance on the issue compromises its responsibility to the rights guaranteed by the Constitution. Every citizen has a right to speech and association and the government ought to protect these rights. Even if one assumes that Sen is sympathetic to Maoist ideology, as alleged by the police, he has a right to uphold his views unless proven to have violated the law in the process. He also has a right to a speedy and fair trial. Sen is held guilty by association and the goverment is unwilling to recognise its mistake despite pleas from all around.
The Chhattisgarh government has a hard task at hand, no doubt. Maoists are a powerful threat and have stretched the resources of the government.
Unfortunately, the government's policies to counter them are bad in law and practice. Security measures like Salwa Judum and harassment of political and civil rights activists have only eroded the credibility of the government. A strong civil society that vouchsafes political and economic rights is necessary to expose extremist ideologies like Maoism.
As India sets out to expand its influence in global affairs, its record on civil rights will increasingly be under scrutiny. No government can claim special powers and suspend civil rights like freedom of speech and association. Extremist political groups like Maoists don't thrive because of a liberal legal framework, but they certainly would benefit from its absence.
Sen's trial has now started after a year spent in prison. Scores of similar undertrials languishing in Indian jails fare worse. It just doesn't do any good to India's brand image as a country that protects civil rights. Democracy enhances India's soft power potential on the world stage. However, disregard for democratic rights will take the sheen off India's patchy but promising record as a liberal democracy.